UP: कलयुगी बेटे ने कपड़ा नहीं कैंची से काटे अपने मां बाप, दर्दनाक मौत देकर खुद को कमरे में किया बंद

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Mar, 2023 01:24 PM

up kalyugi son cut his parents with scissors not cloth

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप की निर्मम हत्या कर दी। घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कलयुगी बेटा कैची, चाकू, हथोड़ा और ...

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप की निर्मम हत्या कर दी। घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कलयुगी बेटा कैची, चाकू, हथोड़ा और ब्लेड से मां बाप को काटता नजर आया। घटना के बाद आरोपी बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं, मां-बाप के खून से लथपथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
PunjabKesari
मामला शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर नगर इलाके का है। जहां बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे पीआरवी 112 पर सूचना मिली कि एक युवक गुलामुद्दीन ने अपने बुजुर्ग पिता आशिक अली और माता शहजादी बेगम की कैंची से हमला कर निर्मम हत्या कर दी है। इससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस मामले की जानकारी लेने एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी घटनास्थल पहुंचे। मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि देर रात डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि जाकिर जाकिर नगर गली नंबर 7, क्वार्सी में एक युवक जो के बीकॉम का छात्र है। इसके द्वारा अपने माता पिता की कैंची से हत्या की गई है। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची है आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की गई है।

इस मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि बेटे की कई दिन से अपने मां-बाप से अनबन चल रही थी। आज इसने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। वहीं, तहरीर अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही करने के आदेश दे दिए गए हैं। 


 

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

India

266/7

India trail Australia by 203 runs with 3 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!