mahakumb

UP: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर को प्राप्त हुई तीसरी रैंक, DM घनश्याम मीणा के कुशल नेतृत्व में हासिल हुई उपलब्धि

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Mar, 2025 07:11 PM

up hamirpur got third rank in chief minister s dashboard ranking

हमीरपुर के जिलाधिकारी घनश्याम मीणा के कुशल दिशानिर्देशन, मार्गदर्शन व नेतृत्व  में जनपद में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में माह फरवरी 2025...

Hamirpur News, (रविन्द्र सिंह): हमीरपुर के जिलाधिकारी घनश्याम मीणा के कुशल दिशानिर्देशन, मार्गदर्शन व नेतृत्व  में जनपद में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में माह फरवरी 2025 की शासन द्वारा आज जारी की गई विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि विगत नवम्बर  माह  से प्रदेश स्तर पर हमीरपुर जनपद टॉप तीन स्थान पर बना हुआ है। फरवरी माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 95.80 अंको के साथ प्रदेश स्तर पर जनपद को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। ज्ञात हो कि गत माह में भी विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर दूसरी रैंक व दिसंबर की रैंकिंग में प्रथम रैंक प्राप्त हुई थी।

इन कार्यों में जनपद को शत प्रतिशत अंको के साथ ए प्लस ग्रेड के साथ प्रथम रैंक प्राप्त
बता दें कि सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों से संबंधित विभागवार रैंकिंग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम उन्नति योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन,पर ड्रॉप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन,  खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों का निस्तारण, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण एवं शहरी, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, बीज डीबीटी, मनरेगा भवन निर्माण, सड़क निर्माण, 102 एम्बुलेंस व 108 एम्बुलेंस, टेली रेडियोलॉजी, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम, सिटी स्कैन सेवाएं, दूध मूल्य भुगतान स्थिति, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन, पांचवा राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण,  अंडा उत्पादन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, संरक्षित निराश्रित गोवंशों की सुपुर्दगी, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना ,प्रोजेक्ट अलंकार, सेतु निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, ओडीओपी टूलकिट वितरण एवं वित्त पोषण योजना,  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ,राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,  वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली, रबी फसल टेल फीडिंग व सिल्ट सफाई इन सभी कार्यों में जनपद को शत प्रतिशत अंको के साथ ए प्लस ग्रेड के साथ प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है।

DM ने अधिकारियों कर्मचारियों का किया धन्यवाद
इस संबंध में जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा कि जनपद को प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई इस सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी प्रकार से सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी विभागीय योजनाओं / कार्यों को अच्छे ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करते हुए जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर बनाए रखने का प्रयास किया जाए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!