Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Sep, 2022 08:26 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकर नगर थाना क्षेत्र में चंबल नदी में अपने छोटे भाई को डूबने से बचाने के प्रयास में दो सगे भाई नदी में बह गये जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने उनकी...
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकर नगर थाना क्षेत्र में चंबल नदी में अपने छोटे भाई को डूबने से बचाने के प्रयास में दो सगे भाई नदी में बह गये जिनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने उनकी तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है।चकर नगर तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मलखान सिंह ने बताया कि चकर नगर थाना क्षेत्र के कुदौल गांव से तीनों भाई शुक्रवार की सुबह किसी के अंतिम संस्कार के बाद चंबल नदी में नहाने गये थे और नहाते समय सबसे छोटा भाई मोनू नदी में डूबने लगा।
उन्होंने बताया कि मोनू के दोनों बड़े भाइयों सोनू चौहान (28) और रवि चौहान (29) ने उसको बचाने की कोशिश की और उसे बचा भी लिया लेकिन रवि और सोनू खुद चंबल के तेज बहाव में बह गये। सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरू कर ली लेकिन सफलता नहीं मिली। अधिकारी ने कहा कि दोनों भाइयों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है।