Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Mar, 2025 02:25 PM

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस से बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वह सरेआम चोरी, डकैती, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। दरअसल, बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र से एक ताजा मामला सामने आया है...
Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस से बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वह सरेआम चोरी, डकैती, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। दरअसल, बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र से एक ताजा मामला सामने आया है। यहां पर दो बाइक सवार बदमाश सरेआम एक मां के सामने उसकी दो साल की मासूम बच्ची को उठाकर ले गए। जब मां ने उनका पीछा किया और बच्ची को छुड़ाने की कोशिश की तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दे दी और बच्ची को अगवा कर अपने साथ ले गए। बच्ची के माता-पिता ने रोते बिलखते इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
स्कूल में खेल रही बच्ची को उठा ले गए बदमाश
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज निवासी पुष्पेंद्र की पत्नी श्यामा डेढ़ साल की बेटी प्रभा को लेकर घर से 500 मीटर दूर गांव कड्डी नगला के सरकारी स्कूल के हैंडपंप से कपड़े धोने गई थीं। वह हैंडपंप पर कपड़े धो रही थी। तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और बच्ची को उठाकर अपने साथ ले जाने लगे। महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन, वह बच्ची को मारने की धमकी देकर साथ ले गए। महिला बदमाशों की धमकी से काफी डर गई। बाइक सवार बच्ची को अगवा कर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना पर हल्का इंचार्ज प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां परिजनों से जानकारी कर बाइक सवार अपहरण कर्ताओं की तलाश में पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। फर्रुखाबाद पुलिस को भी बच्ची के अपहरण की जानकारी दी गई है और पुलिस को भी तलाश के लिए लगाया गया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बच्ची की मां ने बताया कि वह जब कपड़े धो रही थी। तभी एक बाइक पर दो लोग आए। पूछा स्कूल कितने बजे खुलता और बंद होता है। पूछा यहां कपड़े क्यों धो रही हो, तुम्हारा फोटो अधिकारियों को भेज दें। दोनों के चेहरे खुले थे। दोनों की उम्र 35 से 40 के बीच होगी। बाइक से आते ही दोनों बदमाशों ने मोबाइल से उनकी व बच्ची की वीडियो बनाना शुरू कर दी। इस बीच दोनों ने बच्ची को गोद में उठा लिया। जैसे ही वह चीखी बदमाश धमकी देकर भाग गए। बाइक सवार बच्ची को बैठाकर अटैना घाट की तरफ ले गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बाइक सवारों और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। महिला के बताए रास्ते पर पुलिस ने सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कोई बाइक जाते नहीं दिखी। परिजनों ने यह भी बताया कि एक महीने पहले गांव के ही दौलतराम से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दौलतराम से पूछताछ की लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका। फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।