mahakumb

सरकारी स्कूल में छात्रों को बना दिया सफाई कामगार! बच्चों को कॉपी-पेन की जगह थमा दी झाड़ू, शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Mar, 2025 05:45 PM

students in government school made cleaning workers

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बच्चों को स्वच्छ वातावरण देने के दावे भले ही किए जाते हों लेकिन कुछ स्कूलों में जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले के विकास खंड बंकी के...

बाराबंकी (अर्जुन सिंह) : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बच्चों को स्वच्छ वातावरण देने के दावे भले ही किए जाते हों लेकिन कुछ स्कूलों में जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले के विकास खंड बंकी के 'असेनी प्रथम' प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है। जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई से पहले झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि बच्चे स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले विद्यालय परिसर की सफाई में जुट जाते हैं और उसके बाद पढ़ाई शुरू करते हैं।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप 
इस वीडियो के सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में बच्चों से किसी भी तरह का काम कराने पर सख्त रोक लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद यहां बच्चे सफाई कर्मचारी की तरह झाड़ू लगाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं, न कि सफाई कर्मी बनने के लिए। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कोई एक दिन का काम नहीं है, बल्कि स्कूल में यह रोजाना की स्थिति है। हर रोज शिक्षक बच्चों से स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाते हैं। 

शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल 
सवाल यह उठता है कि जब सरकार हर स्कूल में सफाई कर्मियों की नियुक्ति के लिए बजट जारी करती है, तो फिर बच्चों से झाड़ू क्यों लगवाई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अब विभाग में हलचल तेज हो गई है। सवाल यह भी उठता है कि क्या प्रशासन इस लापरवाही पर कोई सख्त कदम उठाएगा, या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह अनदेखा कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!