Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Mar, 2025 01:46 PM

उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां बंद रेलवे फाटक पार करते समय बाइक सवार दो फुटबॉलरों की मौत हो गई। दोनों फुटबॉल खेलने निकले थे। ट्रेन में फंसकर बाइक 500 मीटर तक घिसटती चली गई। इस घटना से ट्रेन भी आधे घंटे तक रुकी रही।...
चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां बंद रेलवे फाटक पार करते समय बाइक सवार दो फुटबॉलरों की मौत हो गई। दोनों फुटबॉल खेलने निकले थे। ट्रेन में फंसकर बाइक 500 मीटर तक घिसटती चली गई। इस घटना से ट्रेन भी आधे घंटे तक रुकी रही। ट्रोनों का आवागमन भी बाधित रहा।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला चंदौली के अलीनगर थाना के तारापुर स्थित बंद रेलवे फाटक का है। मृतकों की पहचान शहाबगंज थाना के अरारी गांव निवासी सुदर्शन पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान (22) और जीवनपुर गांव निवासी मुन्नीलाल का पुत्र आकाश यादव (22) के रूप में हुई है। प्रमोद पासवान दयालपुर अपने ननिहाल में रहकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। साथ ही वह फुटबॉल का भी अच्छा खिलाड़ी था। वहीं आकाश यादव भी फोर्स की तैयारी के साथ फुटबॉल खेलता था। दोनों हर रोज की तरह रविवार सुबह 6 बजे घर से बाइक से निकले थे। वह तारापुर स्थित अपने खेल मैदान जाने वाले थे।
इयरफोन लगाने के कारण नहीं सुनाई दी गाड़ी की आवाज
सुबह करीब साढ़े 6 बजे तारापुर स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फाटक बंद था। जिसके चलते वह बगल से मोटरसाइकिल को निकाल रेलवे लाइन पार करने लगे। तभी दूसरी ओर से ट्रेन आ गई। दोनों ने कान में इयरफोन लगा रखा था, जिससे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। गेटमैन भी चिल्लाता रह गया, लेकिन सुनाई नहीं पड़ने पर दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। पीडीडीयू नगर की तरफ जा रही मेमो गाड़ी के इंजन में फंसकर दोनों लगभग 500 मीटर तक घिसटते चले गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से परिजनों में मचा कोहराम
तारापुर स्थित खेल मैदान में खेल रहे अन्य खिलाड़ियों ने दोनों की पहचान कर ली। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोनों परिवारों में थी शादी
इस घटना के संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि प्रमोद की मई महीने में शादी होने वाली थी। वहीं आकाश के बहन की भी एक महीने बाद शादी थी।