Edited By Ramkesh,Updated: 21 Apr, 2025 05:28 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में इन दिनों खुशी का माहौल है। यहां शेरनी रूपा ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है, जिससे सफारी में शेरों की कुल संख्या अब 21 हो गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर की...
इटाव (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में इन दिनों खुशी का माहौल है। यहां शेरनी रूपा ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है, जिससे सफारी में शेरों की कुल संख्या अब 21 हो गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इटावा लायन सफारी से ये ख़ुशख़बरी आई है कि शेरनी रूपा ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। आशा है समर्पित स्टाफ़ उनकी अच्छे से देखभाल करेगा। सबको बधाई! इटावा लायन सफारी का जो सपना हमने पूरा किया था वो अब फलफूल रहा है और अब ये कुनबा 21 की शुभ संख्या तक पहुँच गया है। इसके निरंतर आगे बढ़ते रहने की अनंत शुभकामनाएँ!
डॉक्टरों की निगरानी में रहा पूरा प्रसव
सफारी निदेशक डॉ. अनिल पटेल के अनुसार, 20 और 21 अप्रैल की रात को शेरनी रूपा ने तीन शावकों को जन्म दिया। जन्म के समय से ही डॉक्टरों की टीम और सीसीटीवी कैमरों की मदद से शेरनी और शावकों पर निगरानी रखी जा रही है। डॉ. पटेल ने बताया कि मां और तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यह रूपा का दूसरा प्रसव है।
शेरों की नई पीढ़ी
सफारी पार्क में अब तक 16 शावकों का जन्म हो चुका है, जिनमें से 9 शावक दूसरी पीढ़ी के हैं – यानी वे शेरों की संतानें हैं जो इसी पार्क में पैदा हुए थे। शेरनी रूपा खुद भी इसी सफारी में 26 जून 2019 को पैदा हुई थी। उसकी मां जेसिका सफारी की एक प्रमुख शेरनी रही है, जिसने सुल्तान, सिंबा, सोना, बाहुबली, गार्गी और नीरज जैसे शावकों को जन्म दिया था।
सफारी में बेहतर माहौल का असर
करीब 8 किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस लायन सफारी में शेरों के लिए प्राकृतिक और सुरक्षित वातावरण तैयार किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यही कारण है कि यहां शेरों की संख्या लगातार बढ़ रही है।