Edited By Ramkesh,Updated: 09 Sep, 2020 08:32 PM
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने आज काकोरी क्षेत्र से वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की नौ मोटर साइकिलें बरामद की।
लखनऊ:उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने आज काकोरी क्षेत्र से वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की नौ मोटर साइकिलें बरामद की। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि काकोरी पुलिस ने बुधवार को सूचना के आधार पर चकौली मोड़ तिराहा के पास से वाहन चोर अनवर, शाहरूख और नूर आलम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के के कब्जे एवं निशादेही पर चोरी की 09 बाइक , दो तमंचे और कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।