हमला करने वाले लकड़बग्घे को गंगा में डूबोकर मार डाला, शख्स बोला- नहीं मारता तो मुझे खा जाता

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Dec, 2023 12:45 PM

the attacking hyena was killed by drowning it in the ganges

मिर्जापुर जिले के नरायणपुर में शुक्रवार की शाम जंगल से भटककर एक लगकड़बग्घा घुस आया। लकड़बग्घा ने दो कुत्तों को अपना शिकार बना लिया...

मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले के नरायणपुर में शुक्रवार की शाम जंगल से भटककर एक लगकड़बग्घा घुस आया। लकड़बग्घा ने दो कुत्तों को अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद उसने सामने खड़े एक व्यक्ति पर हमला कर दिया और घायल कर दिया। जान बचाने का दूसरा कोई रास्ता न दिखने पर व्यक्ति लकड़बग्घे को लेकर गंगा में कूद गया और उसे डुबोकर मार डाला। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने जाल डालकर लकड़बग्घे को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PunjabKesari

दरअसल, ग्राम शाहपुर में दोपहर बाद एक लकड़बग्घा देखने पर दहशन का माहौल बन गया। वहीं, एकजुट होकर ग्रामीणों ने लकड़बग्गे को गांव से बाहर खदेड़ दिया। सूचना देकर स्थानीय पुलिस व वन विभाग को मौके पर बुलाया गया। इस बीच शाहपुर से भागकर लकड़बग्घा पास के रैपुरिया गांव पहुंच गया। गंगा किनारे उसने मल्लाह छैवर उर्फ टनमन उम्र लगभग 45 वर्ष पर हमला कर दिया। अचानक हमले के बीच उसने भागने का प्रयास किया। इसके बावजूद हिंसक बने जानवर के हमले में वह जख्मी हो गया।

ये भी पढ़ें... पहलवानों को लेकर बोले बृजभूषण सिंह- 'अब उनके विरोध पर क्या मैं फांसी पर लटक जाऊं?'

इसके बाद भी उसने साहस का परिचय देते हुए चैंबर ने लकड़बग्घा के जबड़े को पड़कर गंगा नदी में डुबोकर मार दिया लकड़बग्घा के हमले में घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हिंसक जानवर के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बाद में ग्रामीणों ने मृत लकड़बग्घे को गंगा में बहा दिया। लकड़बग्गे का वजन 70 किलो से ज्यादा था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!