Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Jan, 2025 06:31 PM
मौजूदा वक़्त में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जहां शातिर लोग मासूम लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हुए उनकी रकम पर डाका डालने में लगे हुए हैं। इन सब खबरों के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मेरठ में जहां साइबर ठगी का शिकार बने...
मेरठ (आदिल रहमान) : मौजूदा वक़्त में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जहां शातिर लोग मासूम लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हुए उनकी रकम पर डाका डालने में लगे हुए हैं। इन सब खबरों के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मेरठ में जहां साइबर ठगी का शिकार बने रिटायर्ड इंजीनियर को स्विगी कंपनी के फर्जी डिलीवरी बॉय ने अपनी साइबर ठगी का शिकार बना डाला। जहां पीड़ित रिटायर्ड इंजीनियर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए साइबर सेल से लेकर थाना पुलिस के चक्कर लगाने के बाद एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं।
जानें पूरा मामला
दरअसल , मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी इलाके के रहने वाले सुरेंद्र कुमार अग्रवाल बिजली विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर हैं। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पोती ने बीती 11 जनवरी को स्विगी ऐप से खाना ऑर्डर किया था और उसकी ऑनलाइन पेमेंट भी कर दी गई थी। जिसके बाद डिलीवरी बॉय उनके घर खाना लेकर पहुंचा तो उसने कहा कि कंपनी के खाते में उनके द्वारा की गई पेमेंट नहीं पहुंची है और खाना डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने दोबारा पेमेंट ले लिया और रिटायर्ड इंजीनियर से इस बात को कहा कि अगर उनके खाते से डबल पेमेंट हो गई है तो वो 24 से 48 घंटे के बाद उनके खाते में रिफंड कर दी जाएगी।
डिलीवरी बॉय ने दिया रिफंड के लिए नंबर
रिफंड के लिए रिटायर्ड इंजीनियर के परिवार को एक नंबर भी डिलीवरी बॉय के द्वारा दिया गया। रिटायर्ड इंजीनियर ने बताया कि जब उनके परिवार ने डिलीवरी बॉय के द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो सामने से बात करने वाले व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी की जानकारी लेते हुए उनके खाते से 50000 रुपये से ज्यादा की रकम उड़ा ली।
साइबर सेल नहीं सुनी पीड़ित की शिकायत
पीड़ित रिटायर्ड इंजीनियर का आरोप है कि उसने अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत साइबर सेल से की लेकिन साइबर सेल में मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित रिटायर्ड इंजीनियर को 100000 रुपये से कम की साइबर ठगी होने पर थाना पुलिस से संपर्क करने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि उसने थाना पुलिस से भी अपने साथ हुई साइबर ठगी के मामले में शिकायत की लेकिन थाना पुलिस उसे कई दिनों तक घुमाती रही। जिसके चलते पीड़ित ने एसएसपी के दरबार में न्याय के गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित रिटायर्ड इंजीनियर को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।