CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- कानपुर में दंगे और कर्फ्यू के लिए जिम्मेदार लोगों को सपा ने टिकट दिए

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 May, 2023 09:15 PM

sp gave tickets to those responsible for riots and curfew in kanpur

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि जो लोग कानपुर (Kanpur) में कर्फ्यू (curfew) और दंगे के लिए जिम्मेदार थे, वे आज समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के प्रत्याशी बनकर आपके सामने हैं।

कानपुर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि जो लोग कानपुर (Kanpur) में कर्फ्यू (curfew) और दंगे के लिए जिम्मेदार थे, वे आज समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के प्रत्याशी बनकर आपके सामने हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कानपुर वासियों से नगर निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते हुए कहा,'' जो लोग कानपुर के कर्फ्यू के लिए जिम्मेदार थे, दंगे के लिए जिम्मेदार थे,कानपुर में भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने के जिम्मेदार हैं, वो लोग आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनकर आपके सामने आए हैं।'' उन्होंने परोक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि मातृ शक्ति और रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ के विषय में उनकी कैसी-कैसी टिप्पणियां होती हैं, ये किसी से छिपा हुआ नहीं है।
PunjabKesari
उन्होंने कानपुर के लोगों से कहा कि इस मेट्रो शहर को फिर से बुनियादी सुविधाओं से युक्त और बेहतर बनाने के लिए डबल इंजन सरकार के साथ एक ट्रिपल इंजन को भी जोड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी कानपुर कर्फ्यू के लिए जाना जाता था, आज कानपुर में हवाई अड्डा बनकर तैयार हो चुका है और इसी महीने इसका उद्घाटन होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर के बीच में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे एक नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष ही प्रधानमंत्री के सानिध्य में कानपुर को मेट्रो का उपहार मिला है और मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।
PunjabKesari
आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय इसी कानपुर में कट्टे (तमंचे) बनते थे, आज कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर का एक नया नोड तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के रक्षा उत्पादन के केंद्र के रूप में कानपुर एक नई पहचान बना रहा है। आदित्यनाथ ने कानपुर की जनता से निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्‍शशियों को जिताने की अपील की।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!