संभल हिंसा: मृतकों के घर पहुंचे सपा विधायक इकबाल महमूद बोले- 'मस्जिद के नाम पर पूरी कौम शहीद होने को तैयार'

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Dec, 2024 11:23 PM

sambhal violence sp mla iqbal mahmood who reached the house of the deceased

संभल सदर से सपा विधायक इकबाल महमूद ने संभल हिंसा में मारे गए पांचों लोगों के परिजनों  से उनके घर जाकर मुलाकात की है। इकबाल महमूद ने कहा कि मस्जिद के लिए शहीद हुए लोगों के परिजनों के प्रति उनकी हमदर्दी है। उन्होंने कहा की मस्जिद के नाम पर पूरी...

Sambhal News, (दानिश अंसारी): संभल सदर से सपा विधायक इकबाल महमूद ने संभल हिंसा में मारे गए पांचों लोगों के परिजनों  से उनके घर जाकर मुलाकात की है। इकबाल महमूद ने कहा कि मस्जिद के लिए शहीद हुए लोगों के परिजनों के प्रति उनकी हमदर्दी है। उन्होंने कहा की मस्जिद के नाम पर पूरी मुस्लिम बिरादरी शहीद होने के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के चलते 10 दिसंबर तक राजनेताओं के आने पर पाबंदी लगी हुई है इसलिए 10 दिसंबर के बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचेगा। वही उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।
PunjabKesari
पहले संभल फिर अजमेर और अब बदायूं पर सवाल पर इकबाल महमूद  बोले कि यह सब भाजपा के पास कुछ नहीं है सिर्फ भाजपा इस तरह का खेल खेल रही है लगातार इस तरह के हथकंडे चल रहे हैं। अखिलेश के जितने भी लोग हैं सब दंगाई है इस सवाल पर कहा कि वह सब कुछ 24 के चुनाव में देख चुके हैं आने वाला वक्त हमारा है जो भी आरोप है सब गलत हैं।
PunjabKesari
सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि पुलिस ने जो चाहा वह लिखवाया। उन्होंने कहा हमारा डेलिगेशन आने वाला था, लेकिन यहां के डीएम ने 10 दिसंबर तक पाबंदी लगा रखी है। 10 दिसंबर के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल आएगा और फिर हर शहीद के घर जाकर उनको संवेदना देगा। यह प्रतिनिधिमंडल माननीय अखिलेश यादव जी की तरफ से भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा हम हताहत हुए लोगों को फिर से नहीं ला सकते हैं, लेकिन परिवारों को जो सहायता होगी, वह करेंगे। सदर विधायक ने आगे कहा कि 10 दिसंबर के बाद जब भी डेलिगेशन आएगा यह सवाल जिला प्रशासन से भी पूछा जाएगा और उन पर भी कार्रवाई कराई जाएगी जो इसके आरोपी हैं।

गौरतलब है कि संभल में 24 नवंबर की सुबह सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ ने जमकर बवाल काटा। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो उपद्रवियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पत्थर बरसाए। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। फिलहाल संभल में हालात सामान्य हो रहे हैं और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!