Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Mar, 2025 06:00 PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चर्चित सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयान को सुर्खियों में हैं। आज यानि बुधवार को ईद, नवरात्र और रामनवमी को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में अनुज चौधरी ने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुझिया...
संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चर्चित सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयान को सुर्खियों में हैं। आज यानि बुधवार को ईद, नवरात्र और रामनवमी को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में अनुज चौधरी ने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी। अगर मेरी 52 जुमा और होली एक बार आती है, वाली बात गलत थी तो कोर्ट जाते मुझे सजा करवाते।
पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने का दिया संदेश
सीओ अनुज चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि संभल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना है। किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं। बैठक के दौरान एएसपी श्रीशचंद्र, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी ने लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया।
सार्वजनिक स्थानों पर नमाज की अनुमति नहीं
पीस कमेटी की बैठक में दोनों समुदायों के प्रमुख लोग शामिल हुए थे। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने घर की छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी, जिस पर एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा, सड़कों पर और घर की छतों पर अलविदा जुमा और ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी। केवल ईदगाह स्थल और मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा की जा सकेगी।