Edited By Imran,Updated: 29 Mar, 2025 01:46 PM

उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज से पहले प्रशासन शख्त नजर आ रही है। दरअसल, मेरठ की पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर फरमान जारी कर दिया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Meerut News: उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज से पहले प्रशासन शख्त नजर आ रही है। दरअसल, मेरठ की पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर फरमान जारी कर दिया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उसका पासपोर्ट रद्द और ड्राइविंग लाइसेंस कर दिया जाएगा। यह निर्देश ईद-उल-फ़ित्र और 28 मार्च को रमज़ान के आखिरी शुक्रवार की नमाज़ से पहले आया था।
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर रही हैं ताकि "शांतिपूर्ण जश्न" मनाया जा सके। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने या अशांति भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रहे हैं और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। सभी संवेदनशील स्थानों पर वर्दीधारी और सादे कपड़ों में अधिकारी को तैनात किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय दुर्धटना न हो।