Prayagraj News: महाकुंभ 2025 और माघ मेले को लेकर रोडवेज विभाग की अनूठी पहल, श्रद्धालुओं-यात्रियों के लिए अब इस भूमिका में दिखाई देंगे कुली

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Aug, 2023 12:40 PM

roadways department s unique initiative regarding mahakumbh 2025 and magh mela

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 और जनवरी 2024 में लगने वाले देश की सबसे बड़े धार्मिक माघ मेले के लिए रोडवेज श्रद्धालुओं को खास सहूलियत देने की तैयारी में जुट गया है। रोडवेज विभाग बस स्टेशन में तैनात कुलियों को ट्रेनिंग दे रहा है, जिसमें कुलियों को...

(सैय्यद रजा)Prayagraj News: महाकुंभ 2025 और जनवरी 2024 में लगने वाले देश की सबसे बड़े धार्मिक माघ मेले के लिए रोडवेज श्रद्धालुओं को खास सहूलियत देने की तैयारी में जुट गया है। रोडवेज विभाग बस स्टेशन में तैनात कुलियों को ट्रेनिंग दे रहा है, जिसमें कुलियों को श्रद्धालुओं के साथ बेहतर व्यवहार,आचरण के साथ-साथ गाइड का काम भी करने की भूमिका सिखाई जा रही है।

PunjabKesari

श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए कुलियों को दी जा रही है विशेष तरह की ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, एआरएम जयकरण प्रसाद की बात माने तो उनका कहना है कि महाकुंभ 2025 से पहले और अब से कुछ ही महीनों के बाद लगने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक मेले माघ मेले में इसका रिहर्सल किया जाएगा। देश विदेश के अलग-अलग जिलों से आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए कुलियों को विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रयागराज के अलग-अलग बस डिपो में यह सभी कुली तैनात रहेंगे। यात्रियों के सामान को उठाने के साथ-साथ यह कुली संगम जाने का रास्ता भी यात्रियों को बताएंगे ताकि उन्हें किसी तरह का कष्ट ना हो। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर का भी बंदोबस्त किया गया है और जैसे ही कुली किसी दिव्यांग को देखेंगे वैसे ही व्हीलचेयर से उसकी सहायता करेंगे।

PunjabKesari

प्रयागराज के अलग-अलग बस डिपो की बात करें तो फिलहाल 25 से अधिक कुलियों की हो गई है तैनाती
बताया जा रहा है कि अगर प्रयागराज के अलग-अलग बस डिपो की बात करें तो फिलहाल 25 से अधिक कुलियों की तैनाती हो गई है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा। हालांकि रोडवेज विभाग की इस पहल से यात्री भी खुश नजर आ रहे हैं। बनारस से आए यात्री रविकांत का कहना है कि इस तरह की सुविधा से आम दिनों के साथ-साथ महाकुंभ और माघ मेले में इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि अधिकतर लोग इस शहर से अनजान होते हैं और उनको यह नहीं पता होता है कि आखिर संगम जाने का रास्ता कहां से है। उधर कुली भी बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि उन्होंने अभी से ही अपने काम में बदलाव कर दिया है और यात्रियों की सेवा में जुट गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!