रील के क्रेज ने ले ली जान, 150 फीट ऊंची पानी की टंकी से नीचे गिरा नाबालिग, जानें कैसे हुआ ये हादसा

Edited By Purnima Singh,Updated: 31 Jan, 2025 12:36 PM

reel craze took life minor fell from 150 feet high water tank

सोशल मीडिया के दौर में लोग फेमस होने के लिए हर दह को पार करने के लिए तैयार हैं। रील का क्रेज तो आज कल लोगों पर इस कदर सवार है कि वह अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। इन रील प्रेमियों को अपनी जान की परवाह तक नहीं है। ताजा मामला मेरठ...

मेरठ: सोशल मीडिया के दौर में लोग फेमस होने के लिए हर दह को पार करने के लिए तैयार हैं। रील का क्रेज तो आज कल लोगों पर इस कदर सवार है कि वह अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। इन रील प्रेमियों को अपनी जान की परवाह तक नहीं है। ताजा मामला मेरठ जिले से सामने आया है। यहां 17 साल के एक लड़के की रील बनाने के दौरान जान चली गई।  

घरवालों ने पोस्‍टमॉर्टम कराने से किया इंकार 
17 वर्षीय अनिकेत सिंह पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह 150 फीट नीचे आ गिरा। गांववाले उसे लेकर आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचे। डॉक्टरों की तमात कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घरवालों ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। साथ ही डेडबॉडी का पोस्‍टमॉर्टम कराने से भी इनकार कर दिया है।

टंकी से नीचे उतरते वक्त हुआ हादसा 
अनिकेत के पिता ने बताया कि मंगलवार को उनका बेटा अपने चचेरे भाई देव और अन्य रिश्तेदारों के साथ टंकी पर गया था। जहां सबने मिलकर रील बनाई। टंकी से नीचे उतरते वक्त अनिकेत का पैर फिसला और वह रेलिंग को पकड़ नहीं सका। जिसके चलते वह सिर के बल नीचे गिर गया। जिससे वह बेहोश हो गया। वहीं अस्‍पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!