Crime News: एक इंच जमीन के लिए सगे भाई को छत से फेंका, मौके पर ही मौत

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Sep, 2023 03:20 PM

real brother thrown from roof for one inch of land died on the spot

नवाबगंज थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव में दो सगे भाईयो में एक इंच जमीन को लेकर विवाद हो गया। दोनों बेटों की आपस में हो रही लड़ाई देख पिता और मां बीच बचाव करने लगे। तभी सगे भाई व उसके लड़कों ने प्रकाश केसरवानी (55) को छत से नीचे फेंक दिया।

प्रयागराज:  कहते हैं कि जर, जोरू, जमीन के लिए लोग भाई-भाई के दुष्मन हो जाते हैं। ठीक इसी तरह का एक मामला संगम नगरी प्रयागराज से सामने आया है। जहां एक इंच जमीन के लिए भाई से हुए विवाद में एक भाई की जान चली गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव में दो सगे भाईयो में एक इंच जमीन को लेकर विवाद हो गया। दोनों बेटों की आपस में हो रही लड़ाई देख पिता और मां बीच बचाव करने लगे। तभी सगे भाई व उसके लड़कों ने प्रकाश केसरवानी (55) को छत से नीचे फेंक दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मारपीट के दौरान प्रकाश के दो बेटे सौरभ और भेलू केसरवानी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

प्रयागराज में एक इंच जमीन के लिए भाई को छत से फेंका, मौत

कई बार पुलिस से भी की गई थी शिकायत
प्रकाश केसरवानी व सुभाष केसरवानी के बीच आए दिन जमीन को लेकर विवाद हो रहा था। शुक्रवार की रात आरोपी सुभाष केसरवानी और उसके  परिवार के लोग छत की रेलिंग का निर्माण करा रहे थे। एक इंच जमीन की दीवार प्रकाश केसरवानी की तरफ अधिक बढ़ गई। जिसको लेकर विवाद शुरु हो गया। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से भी की गई थी लेकिन नतीजा सिफर रहा।

PunjabKesari

छत से नीचे गिरते ही प्रकाश की मौके पर ही हो गयी मौत
शुक्रवार की रात में रेलिंग का निर्माण किया जा रहा था। उस दौरान दोनों भाइयों में विवाद शुरु हो गया। बात बढ़ी और सुभाष और भाई प्रकाश के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट होता देख मां और पिता विवाद को सुलझाने के लिए बीच बचाव करने लगी। तभी सुभाष और उसके बेटों सौरभ व भेलू ने प्रकाश को पकड़ कर छत से नीचे धक्का दे दिया। छत से नीचे गिरते ही प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना के बाद देर से पहुंची पुलिस
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों का जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। शुक्रवार की रात भी हत्या की सूचना मिलने के काफी देर बाद नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान हत्यारोपी भाग गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुभाष, अमन, सूरज, मंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!