राजभवन आम जनता का है केवल राज्यपाल का नहीं: आनंदीबेन

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Feb, 2020 10:16 AM

raj bhavan belongs to the general public not just the governor anandiben

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राजभवन आम जनता का है केवल राज्यपाल का नहीं, इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के दरवाजे...

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राजभवन आम जनता का है केवल राज्यपाल का नहीं, इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के दरवाजे सबके लिये खोल दिये गये हैं। श्रीमती पटेल ने यह बात रविवार को यहां ‘प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण समारोह में कही । उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों ने फूलों से जो आकृतियाँ बनायीं हैं और संदेश लिखे हैं उसे देखकर लगता है कि बच्चों में नवाचार और नये विचार स्फुटित हो रहे हैं, जो एक रचनात्मक द्दष्टिकोण को दर्शाता है। हमें केवल बच्चों द्वारा बनायी गयी सुंदर आकृति ही नहीं बल्कि इसके पीछे उनकी शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक द्दष्टि को भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेल बंदियों ने विभिन्न प्रकार की सब्जियों के प्रदर्शन लगाकर अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया है। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि राजभवन आम जनता का है केवल राज्यपाल का नहीं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजभवन के दरवाजे सबके लिये खोल दिये गये हैं, जिसमें सोमवार से शनिवार तक स्कूली बच्चे तथा परिवार सहित आने वालों के लिये मंगलवार एवं बृहस्पतिवार का दिन निर्धारित किया गया है। प्रदर्शनी में आये लोगों की उपस्थिति एवं उत्साह को देखते हुए राज्यपाल ने कहा कि औपचारिक समापन तो आज हो रहा है लेकिन प्रदर्शनी को कल तक आम जनता के लिये और बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी से प्रारम्भ हुई इस प्रदर्शनी का 25,000 से अधिक लोगों ने अवलोकन किया है।

राज्यपाल ने कहा कि किसानों द्वारा जैविक विधि से उत्पादित खाद्यान्न की मांग आज हर तरफ बढ़ती जा रही है। किसानों को अधिक से अधिक जीरो बजट खेती को अपना कर जैविक फसलों के उत्पादन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। किस जिले में कौन सी फसल ज्यादा उत्पादित होती है, उसकी जानकारी जनता को भी होनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘एक जनपद एक उत्पाद' की तर्ज पर हमने ‘एक जनपद एक फसल विशेष' के उत्पादन पर कार्य करने को कहा है जिससे जनता जान सके कि किस जिले में किस फसल विशेष का उत्पादन ज्यादा होता है।    

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!