Edited By Imran,Updated: 06 Mar, 2025 07:42 PM

आज आगामी त्यौहार को संपन्न करने पर लेकर लखनऊ कमिश्नर के निर्देशन में डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी, एडीसीपी जितेंद्र दुबे, एसीपी बृज नारायण सिंह, मडियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा, सहित क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज पीस कमेटी मीटिंग आयोजन किया गया।
लखनऊ ( सत्येंद्र सिंह ): आज आगामी त्यौहार को संपन्न करने पर लेकर लखनऊ कमिश्नर के निर्देशन में डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी, एडीसीपी जितेंद्र दुबे, एसीपी बृज नारायण सिंह, मडियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा, सहित क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज पीस कमेटी मीटिंग आयोजन किया गया।
पीस मीटिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। हाई पिच पर अश्लील गाना बजाने वाले, महिला सुरक्षा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पॉइंट बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। अराजक तत्वों से शक्ति से निपटने को लेकर, होलिका दहन के अलग-अलग पॉइंट पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर, जैसे तमाम मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई।
पीस मीटिंग में शामिल हुए लोगों से अवगत कराया गया ,कि किसी तरह की समस्या होने पर स्थानीय थाने और 112 पर तत्काल प्रभाव से सूचना दें ,जिससे आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न किया जा सके।