Edited By Imran,Updated: 17 Mar, 2025 12:38 PM

यूपी के जनपद संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। रविवार को काम शुरू हुआ और आज दूसरे दिन भी एएसआई की निगरानी में 10 मजदूरों को लगाया गया है। मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई शुरू हुई है और सफेद रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
संभल ( मुजम्मिल दानिश ): यूपी के जनपद संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। रविवार को काम शुरू हुआ और आज दूसरे दिन भी एएसआई की निगरानी में 10 मजदूरों को लगाया गया है। मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई शुरू हुई है और सफेद रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2 दिन का समय बचा है और अगर पुताई पूरी नहीं हुई तो अदालत से और वक्त मांगा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भगवा रंग की मांग कर रहे हैं, उनकी बात को दरकिनार किया जा रहा है और शाही जामा मस्जिद के रंग का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

इधर एएसआई की निगरानी में काम चल रहा है और ठेकेदार फरमान अली ने कहा है कि एएसआई के निर्देश के अनुसार ही काम किया जाएगा। उनके पास 2 दिन का समय है और वे जल्द से जल्द पुताई का काम पूरा करने की कोशिश करेंगे।