Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Mar, 2025 05:00 PM
झांसी में एक बार फिर बदमाश ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है,जिसमे एक शातिर बदमाश के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से चोरी किए हुए लाखो के जेवरात और नगदी के साथ अवैध असलहा ओर कारतूस भी...
झांसी (शहजाद खान) : झांसी में एक बार फिर बदमाश ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है,जिसमे एक शातिर बदमाश के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से चोरी किए हुए लाखो के जेवरात और नगदी के साथ अवैध असलहा ओर कारतूस भी बरामद किए है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने की बदमाशों की तलाश
दरसअल दो दिन पहले झांसी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पीतांबरा कालोनी निवासी भाजपा नेता के घर लाखों की चोरी की घटना को अज्ञात बदमाशो ने अंजाम दिया था। जिसमें बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की भाजपा नेता के घर चोरी करने वाला एक बदमाश नगरिया कुआं के पास है जिस पर पुलिस ने नगरिया कुएं के पास घेराबंदी की।
बदमाश पर दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले
इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लग गई। पकड़े गए बदमाश का नाम आसिफ उर्फ अक्का बताया गया है जो अलीगोल खिड़की का रहने वाला है, जिस पर पूर्व में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता के घर हुई लाखों की चोरी का शहर कोतवाली पुलिस ने दो दिन में ही खुलासा कर घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
भाजपा नेता के घर 20 लख की चोरी
गौरतलब है कि झांसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीतांबरा आवासीय कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता सुबोध के घर गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने हमला बोल दिया था और उनके घर से 20 लख रुपए के गहने और कैश चुराकर भाग गए थे। गुरुवार को सुबोध अपनी पत्नी को एक मीटिंग में ले गए थे और उनकी बेटी कोचिंग गई हुई थी इसलिए उनके घर पर ताला लगा हुआ था। भाजपा नेता सुबोध और उनकी पत्नी जब घर लौट कर आए तब भी चोर उनके घर में घुसे हुए थे। चोरों ने जैसे ही उनको देखा तो वह छत से कूद कर भाग गए थे। भागते समय चोरों के हाथ से कुछ गाने रास्ते में भी गिर गए थे।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी फोटेज़ के आधार पर चोरो की तलाश में जुट गई थी और फिर शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि भाजपा नेता के घर चोरी करने वाला बदमाश नगरिया कुआं के पास है तभी पुलिस बताइए स्थान पर पहुंची और जैसे ही गिरा बंदी की इसी दौरान बदमाश ने कोतवाली पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई तो बदमाश के पैर में गोली लग गई फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर दिया है और भाजपा नेता के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।