संगीत सोम सेना की चेतावनी, कहा- ‘दिलवाले’ नहीं हटाई तो फूंक देंगे सिनेमा हाल

Edited By ,Updated: 19 Dec, 2015 04:03 PM

mon army warning of music said dilwale theater will burn if not removed

देश भर में विरोध झेल रहे सुपरस्टार शाहरुख खान की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म दिलवाले के खिलाफ मेरठ में संगीत सिंह सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने दीपक सिनेमा पर जमकर हंगामा किया।

मेरठ: देश भर में विरोध झेल रहे सुपरस्टार शाहरुख खान की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म दिलवाले के खिलाफ मेरठ में संगीत सिंह सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने दीपक सिनेमा पर जमकर हंगामा किया। पुलिस व सिनेमा संचालकों से संगठन के कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रबंधन को 48 घंटे में फिल्म नहीं उतारने पर सिनेमाहाल को फूंकने की चेतावनी दी। 
 
संगीत सिंह सोम सेना के कार्यकर्ता शुक्रवार शाम एकत्र होकर दीपक सिनेमा पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी सिनेमाहाल पर मुस्तैद हो गई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिलवाले फिल्म का प्रदर्शन बंद करने की मांग की तो संचालकों ने इस संबंध में कोई आदेश दिखाने की बात कही। इस पर कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और फिल्म के पोस्टर फूंकने की की बात कही। इस दौरान पुलिस व सिनेमाहाल संचालकों के साथ कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि 48 घंटे में दिलवाले फिल्म नहीं उतारी गई तो सिनेमाहाल को आग के हवाले कर दिया जाएगा। सिनेमाहाल प्रबंधन अशोक त्यागी ने थाना पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें संगठन प्रदेशाध्यक्ष व करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों पर बदसलूकी व सिनेमाहाल में आग लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
 
किसलिए हो रहा है विरोध-
शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को एक चैनल के प्रोग्राम में कहा था- देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है, तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है। उनसे भारत में बतौर मुस्लिम उनकी जिंदगी पर सवाल पूछा गया था। इस पर शाहरुख ने कहा था-कोई भी मेरी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता। कोई ऐसी हिम्मत नहीं कर सकता। भारत में कोई देशभक्‍त सेक्युलरिज्म के खिलाफ जाकर सबसे बड़ी गलती करता है। एक स्टार होने के नाते सभी नैतिक मुद्दों पर स्टैंड नहीं ले सकता। हम फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात कर सकते हैं। लेकिन लोग मेरे घर के बाहर आ जाएंगे और पत्थर फेंकेंगे। अगर कोई स्टैंड लेता है तो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा। हालांकि इस बयान पर शाहरुख खान ने माफी मांग ली थी फिर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 
 
प्रदेश के इन शहरों में भी हो रहा विरोध
वाराणसी के अलावा गोरखपुर, जौनपुर, इलाहाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और आगरा में भी फिल्म दिलवाले के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!