Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Mar, 2025 04:20 PM

बरेली, देश और प्रदेश में अपने विवादित बयानों से पहचाने जाने वाले नबीरे आला हज़रत बरेली के मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ईद की नमाज़ को लेकर बीजेपी के नेताओं की बयानबाज़ी से एक बार फिर आग बबूला हो गए हैं और मौलाना ने दो टूक ऐलान कर दिया। मौलाना ने शनिवार को कहा...
Bareilly News, (मो. जावेद): देश और प्रदेश में अपने विवादित बयानों से पहचाने जाने वाले नबीरे आला हज़रत बरेली के मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ईद की नमाज़ को लेकर बीजेपी के नेताओं की बयानबाज़ी से एक बार फिर आग बबूला हो गए हैं और मौलाना ने दो टूक ऐलान कर दिया। मौलाना ने शनिवार को कहा कि मैं अपने देश में जहां चाहूंगा वहां नमाज पढ़ूंगा। जब हम पूजा करने से किसी को नहीं रोक रहे तो हमारे मजहबी मामलों में क्यों दखल दिया जा रहा है।
अब हम अपनी मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे
बरेली के सौदागरान स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे मजहबी मामलों में दखल देने की कोशिश की गई तो अब इसका जवाब दिया जाएगा। हमें कहीं भी नमाज पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब हम अपनी मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे और अब तक जो हुआ व सरासर बेईमानी थी। अगर औरंगजेब ने जो किया वो गलत था तो अब जो हो रहा है वो कैसे सही हो गया ?
देश की सरकार फिरकापरस्त ताकतों का समर्थन करती है
मौलाना तौक़ीर ने कहा कि आज फिलिस्तीन के ग़ाज़ा समेत पूरी दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं इस सब के साथ हमारे देश की सरकार फिरकापरस्त ताकतों का समर्थन करती है। कब्र तोड़ने के लिए कुछ गुंडे निकलते हैं लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि बेगुनाह मुस्लिमों के साथ मारपीट और उनकी गिरफ्तारी की जाती है। संभल में जो हुआ वो माहौल पूरे देश में बनाकर रख दिया गया है। मौलाना ने लोगों से अपील की है कि इस बार ईद सादगी के साथ मनाई जाए। ईद पर नए कपड़े नहीं बनाए जाएंगे। क्योंकि जिन मुस्लिम नौजवानों को कत्ल किया गया है और जेलों में डाला गया है उनके घर में भी ईद नहीं होगी लिहाजा उनके साथ सादगी के साथ ईद मनाएंगे।