mahakumb

दुपट्टे से बनाई रस्‍सी और फिर खिड़की से कूदीं, वन स्‍टॉप सेंटर से भागीं 6 नाबालिग

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Jan, 2025 04:17 PM

made a rope from a scarf and then jumped from

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित नवादा इंदेपुर में एक वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है, जहां नाबालिग किशोरियों और महिलाओं को रखा जाता है। यहां पर उनकी कानूनी कार्रवाई पूरी की जाती है...

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित नवादा इंदेपुर में एक वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है, जहां नाबालिग किशोरियों और महिलाओं को रखा जाता है। यहां पर उनकी कानूनी कार्रवाई पूरी की जाती है। बीती शाम वन स्टॉप सेंटर से छह नाबालिग किशोरियां फरार हो गईं, जिससे हड़कंप मच गया। जब कर्मचारियों ने सेंटर के पीछे के हिस्से में जाकर देखा, तो उन्हें एक लंबी दुपट्टे से बनी रस्सी लटकी मिली।

रस्सी के सहारे बाहर कूदीं नाबालिग 
नाबालिगों के भागने की जानकारी के बाद कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा और एसपी सिटी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पता चला कि खिड़की के लोहे के सरियों को टेढ़ा किया गया था, और दुपट्टे से बनाई गई रस्सी का एक सिरा खिड़की पर बांधा गया था। उसी रस्सी के सहारे किशोरियां बाहर कूदीं।

15 किलोमीटर से बरामद की गई किशोरियां 
अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी आसपास के थानों को दी और पुलिस ने नाबालिगों को करीब 15 किलोमीटर दूर थाना कांट क्षेत्र से बरामद कर लिया। बाद में सभी किशोरियों को फिर से वन स्टॉप सेंटर लाया गया और उनसे भागने का कारण पूछा गया। किशोरियों ने अलग-अलग कारण बताए, लेकिन ज्यादातर ने खाने की खराब गुणवत्ता को अपनी भागने की मुख्य वजह बताया। इनमें से कुछ किशोरियां काफी समय से सेंटर में थीं, जबकि कुछ हाल ही में आई थीं। अधिकारियों को कहना है कि सेंटर की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी और यह जांचा जाएगा कि इसमें किसकी लापरवाही रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!