Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Feb, 2024 01:17 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंभुआ अमृत स्टेशन सहित देश के कुल 554 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए शिलान्यास/लोकार्पण किया।
Sultanpur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंभुआ अमृत स्टेशन सहित देश के कुल 554 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए शिलान्यास/लोकार्पण किया। सांसद मेनका गांधी ने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन लंभुआ रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि किया। इस दौरान वहा मौजूद जिला प्रभारी मीना चौबे, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।
सांसद ने शिलान्यास के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि चुनाव बाद से ही हम अपने संसदीय क्षेत्र में सौगात देते चले आ रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री जी से जनता के लिए जो मांगा वह हमें मिला है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में लंभुआ सहित 157 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।11.80 करोड़ से लंभुआ रेलवे स्टेशन का काया पलट होगा। इसमें स्टेशन के नए भवन का निर्माण व पोर्टिको का प्रावधान सहित सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण व विकास होगा। यहां यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के दो स्टाल, एग्जीक्यूटिव लाउंज तथा टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण होगा।
सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का प्रावधान, पार्किंग क्षेत्र का विकास एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था होगी। यहां पर यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त शेड होंगे। इसके अलावा एलईडी आधारित स्टेशन नेम बोर्ड, आधुनिक कोच गाइडेंस एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा फ्री वाई-फाई सहित स्वचालित यात्री घोषणा का प्रावधान भी होगा। सांसद का लंभुआ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के नोडल अधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सांसद ने रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।