CM योगी ने ESI अस्पताल का किया भूमि पूजन, 10 रुपए की कटेगी पर्ची...100 बेड की होगी सुविधा

Edited By Imran,Updated: 29 Oct, 2024 12:53 PM

cm yogi performed the bhoomi pujan of esi hospital

यूपी के मेरठ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने 100 बेड के ESI अस्पताल का भूमि पूजन किया है। लगभग 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। इस अस्पताल का शिलान्याश करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली...

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने 100 बेड के ESI अस्पताल का भूमि पूजन किया है। लगभग 148 करोड़ की लागत से 5.8 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। इस अस्पताल का शिलान्याश करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े हुए थे। 

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। 1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। आज 75 में से 64 जिले ऐसे हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज या तो बन रहा, या बन चुका है। आज यूपी में 2 एम्स हैं। मैंने दिल्ली एम्स से आग्रह किया कि हम जमीन देंगे, आप गाजियाबाद में अपनी एक यूनिट बना दीजिए। जिससे गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर के लोगों को सुविधा मिल सके। इस पर सहमति बन रही है।

5 एकड़ में बनेगा 100 बेड वाला अस्पताल
बता दें कि मेरठ में बनने वाला ESI अस्पताल 5 एकड़ में होगा। मेरठ के साथ-साथ आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में MBBS पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा।

10 रुपए की कटेगी पर्ची
इएसआई अस्पताल में बीमित कर्मचारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। केवल 10 रुपए की काउंटर पर्ची बनवाने के बाद मरीज यहां दिखा सकता है। आम जनता के लिए ओपीडी की व्यवस्था भी रहेगी। बीमित कर्मचारियों के साथ आम जनता को भी इससे लाभ मिलेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!