यूपी के पूर्व जदयू सांसद धनंजय सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Nov, 2023 10:11 AM

jaunpur news case registered against former jdu mp from up dhananjay singh

Jaunpur News: जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके 12 समर्थकों के खिलाफ गलत तरीके से भीड़ जुटाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार...

Jaunpur News: जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके 12 समर्थकों के खिलाफ गलत तरीके से भीड़ जुटाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान से कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा तक ‘जन एकता' रैली निकाली थी। रैली में बहुत भीड़ इकठ्ठा की गई थी। साथ ही, लाउड स्पीकर का अवांछित प्रयोग किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में शकर मण्डी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय की शिकायत पर धनंजय सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ मंगलवार रात मामला दर्ज किया गया। 

ये भी पढ़ें:-

हिरासत से भागने की कोशिश में थे बदमाश, राइफल छीनकर की अंधाधुंध फायरिंग... 3 पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बदमाशों ने मंगलवार को यहां पुलिसकर्मियों से राइफल छीनकर उन पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से एक दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जख्मी हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महोबा की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कुछ लोगों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने गए एक दारोगा के साथ दुर्व्यवहार और उसकी पिटाई करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

UP News: अलीगढ़ में गोदाम में हुआ जोरदार 'विस्फोट', एक बच्चे सहित 2 की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के अलीगढ़ शहर में एक गोदाम के अंदर विस्फोट के बाद एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। सिद्धार्थनगर के जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना में एक बच्चे और एक आदमी की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। डीएम अग्रवाल ने आगे बताया कि दो घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं 2 अन्य भी खतरे से बाहर हैं। उन्हें जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!