Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Mar, 2025 12:57 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘ जन औषधि' पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत' के संकल्प को और सशक्त बना रही है...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘ जन औषधि' पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत' के संकल्प को और सशक्त बना रही है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर सात मार्च को मनाए जा रहे ‘जन औषधि दिवस' पर जेनेरिक दवाओं के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा पहल की सराहना की।
‘स्वस्थ्य भारत-समर्थ भारत'
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आमजन को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ दवाएं उपलब्ध कराने की युगांतरकारी पहल 'जनऔषधि दिवस' की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।'' उनके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' के अंतर्गत ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों' की स्थापना ‘स्वस्थ्य भारत-समर्थ भारत' के संकल्प को और सशक्त बना रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘इन केंद्रों पर जीवनरक्षक दवाओं के साथ अन्य दवाएं बाजार मूल्य से सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बना रही है।''