बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का बड़ा ऐलान, कहा- रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर करेंगे पुष्पवर्षा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2025 03:26 AM

iqbal ansari who was a supporter of babri masjid made a big announcement

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि कल रामनवमी के दिन अर्थात् श्रीरामजन्मोत्सव पर्व पर देश, विदेश से आये हुए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे और रामनवमी मनाएंगे।

Ayodhya News: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि कल रामनवमी के दिन अर्थात् श्रीरामजन्मोत्सव पर्व पर देश, विदेश से आये हुए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे और रामनवमी मनाएंगे।
PunjabKesari
अयोध्या आने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है
अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है। अयोध्या पूज्य है। अयोध्या में सरयू नदी है। अयोध्या में हनुमानगढ़ी है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर है। यहां देश दुनिया की आस्था है। अयोध्या में जितने भी श्रद्धालु आएंगे, उनका फूलों से स्वागत करेंगे। उन पर पुष्प वर्षा करेंगे। अयोध्या आने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है। अयोध्या पंचकोस में शुद्ध मानी गई है। जिनका चरण अयोध्या में पड़ता है उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब है। यहां पर सभी धर्म की विविधताएं विराजमान हैं।
PunjabKesari
200 आरपीएफ जवान तैनात
रामनवमी पर्व की पूर्व संध्या पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। आरपीएफ के जवानों ने शनिवार को इंस्पेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च कर यात्रियों में सुरक्षा का अहसास कराया। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। यात्रियों के प्रवेश के लिए तीन एंट्री गेट बनाए गए हैं, जबकि निकासी के लिए दो गेट और एक आपातकालीन गेट निर्धारित किया गया है। पूरे स्टेशन परिसर में 235 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

भीड़ प्रबंधन के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया
भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन के पास तीन होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं, जहां भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जाएगा और फिर क्रमबद्ध तरीके से स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!