'मुल्क अगर जिंदा रहेगा तो वह...', सांप्रदायिकता पर क्या कुछ बोले मौलाना अरशद मदनी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Nov, 2023 02:16 AM

if the country remains alive then it will    what did maulana arshad madani

ईद गाह रोड पर ‘मदनी मेमोरियल पब्लिक स्कूल’ में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तत्वावधान में आयोजित मजलिस-ए-मुंतजिमा (जनरल बॉडी) के सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि देवबंद देश की आजादी से लेकर अब तक जो कुरबानी जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने दी है वो किसी...

Saharanpur News: जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने सोमवार को कहा कि इन दिनों खराब किया जा रहा सांप्रदायिक तनाव देश हित में नहीं है। ईद गाह रोड पर ‘मदनी मेमोरियल पब्लिक स्कूल’ में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के तत्वावधान में आयोजित मजलिस-ए-मुंतजिमा (जनरल बॉडी) के सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि देवबंद देश की आजादी से लेकर अब तक जो कुरबानी जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने दी है वो किसी से ढकी छुपी नहीं है। आज देश में जो माहोल को खराब किया जा रहा है और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है वो देश के हित में नहीं है।

मुल्क अगर जिंदा रहेगा तो वह...
मदनी ने कहा कि आज के हालात में फिरकापरस्त जहनियत के लोग जो नारे लगा रहे हैं, ऐसा करने वालों को हम अपने मुल्क का दुश्मन समझते हैं। मुल्क अगर जिंदा रहेगा तो वह भाईचारे के साथ ही जिंदा रहेगा, वरना आज नहीं तो कल यह मुल्क बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा आज की सूरतेहाल में अगर कोई गाड़ी दूसरी से गाड़ी से जरा सी टकरा जाती है तो कत्ल हो जाते हैं। दुश्मनी इस दर्जे तक बढ़ जाना बहुत बुरा है। यह इंसानियत की तस्वीर नहीं है। यह वह सूरत है जो मुल्क को तबाही की तरफ ले जा रही है।

‘सांप्रदायिकता के कारण हो चुका है विभाजन’
मौलाना मदनी ने भारत के विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि सांप्रदायिकता की वजह से हमारा देश एक बार टूट चुका है और अगर सांप्रदायिकता बढ़ेगी तो देश को और नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को सभी धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर आजादी दिलाई है। अकेला हिंदू अकेला मुस्लिम, सिख या ईसाई खड़ा होता तो वह मुल्क को आजाद नहीं करा पाता। यह सभी की एकजुटता से हुआ।

जमीयत कोई राजनीतिक संगठन नहीं- मदनी
फलस्तीन में हो रही बमबारी का कड़ा विरोध करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि फलस्तीन के नागरिक अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि इजराइल आक्रमण कर रहा है। उन्होंने कहा, ''जमीयत-उलमा-ए-हिंद कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, न हम उम्मीदवार खड़े करते हैं और न ही किसी पार्टी को चुनाव लड़ाते हैं। अगर यह गैर सियासी बुनियाद न होती तो जमीयत कबकी खत्म हो चुकी होती। यह जमीयत की दस्तूरी ताकत है। उसके हर सदस्य को यह समझना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!