Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Apr, 2025 04:15 AM

कुशीनगर जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। शिक्षा विभाग में पिछले लंबे वक्त से फर्जी मार्कशीट लगाकर शिक्षामित्र के पद पर एक व्यक्ति कार्य कर रहा है।
Kushinagar News, (अनुराग तिवारी): कुशीनगर जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। शिक्षा विभाग में पिछले लंबे वक्त से फर्जी मार्कशीट लगाकर शिक्षामित्र के पद पर एक व्यक्ति कार्य कर रहा है।

24 सालों से करता रहा नौकरी
यह पूरा मामला जनपद के खड्डा क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है। जहां पर फर्जी मार्कशीट लगाकर एक व्यक्ति लंबे समय से शिक्षामित्र के पद पर नौकरी कर रहा है और विभाग की आंखों में धूल झोंक रहा है। इस मामले की शिकायत स्थानीय गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने की है, उसने बताया कि प्राथमिक पाठशाला भगवानपुर में राम समुझ चौधरी पुत्र केदारी जो पिछले लंबे वक्त से फर्जी मार्कशीट लगाकर विद्यालय में नौकरी कर रहा है। राम समुझ चौधरी जो 1996 में हाई स्कूल की परीक्षा में फेल हो गया था इसी सन् में उसके द्वारा फर्जी एक और मार्कशीट पास के आधार पर बनाकर शिक्षा विभाग में लगा दी गई। जिस आधार पर वह शिक्षामित्र की नौकरी कर रहा है। लेकिन अब शिकायत के बाद मामले में तूल पकड़ लिया है इस पूरे मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चौहान ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। लेकिन अब देखना होगा कि इस पूरे मामले की जांच कब होती है और ऐसे शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई कब की जाती है। लेकिन अब सवाल यही भी है कि आखिर इस शिक्षक का मार्कशीट कैसे वेरिफिकेशन हुआ और शिक्षा विभाग ने इस गड़बड़ी पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
इस पूरे मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चौहान ने कहा है कि मामला अब तक शिक्षा विभाग के संज्ञान में नहीं था शिकायत के बाद युक्त शिक्षा मित्र के खिलाफ नोटिस जारी की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।