Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Jan, 2025 11:59 AM
यूपी के संतकबीर नगर पहुंचे अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर महंत ज्ञानदास ने मुलायम सिंह यादव वाले मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महंत राजू दास को जमकर फटकार लगाई है। राजू दास पर टिप्पणी करते हुए महंत ज्ञानदास ने कहा...
लखनऊ : यूपी के संतकबीर नगर पहुंचे अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर महंत ज्ञानदास ने मुलायम सिंह यादव वाले मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महंत राजू दास को जमकर फटकार लगाई है। राजू दास पर टिप्पणी करते हुए महंत ज्ञानदास ने कहा कि वह साधू नहीं बकवास हैं।
अयोध्या पहुंचकर राजू दास को कराऊंगा तलब:- ज्ञानदास
बुधवार को गंगासागर से वापस आते वक्त संतकबीरनगर में मीडिया के सवालों का महंत ज्ञानदास ने जवाब दिया। वहीं जब उनसे राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी के बारे में पूधा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। यह साधु की भाषा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या पहुंचकर राजू दास को तलब किया जाएगा। वहीं उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि राजूदास हनुमानगढ़ी से हटाए जा सकते हैं।
मुलायम सिंह से बड़ा नेता कोई नहीं : महंत ज्ञानदास
वहीं इस दौरान मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुनिया में मुलायम सिंह से बड़ा और अच्छा नेता कोई नहीं। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। इसके इलावा सनातन बोर्ड बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड तो पहले से है। अब क्या बनेगा।
जानें पूरा मामला
बता दें कि बीते दिनों हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर महंत ज्ञानदास ने ये बयान दिया है। दरअलस, प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की तरफ से सपा संस्थापक मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई गई है। जिसके दर्शन करने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया था। इसे लेकर महंत राजू दास ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। महंत राजू दास की टिप्पणी के चलते देशभर में घमासान मचा हुआ है। सपाई अपना आक्रोश जता रहे हैं।