Edited By Imran,Updated: 26 Jan, 2025 12:37 PM
यूपी के बरेली जिले में एक शिक्षिका की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, एक इंटर कॉलेज में अचानक से छात्रा को पीरियड आने पर उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया न कि कोई उसकी मदद की। छात्रा पैड के लिए गुजारिश करती रही लेकिन उसे पैड नहीं मिला। लगभग एक घंटे तक...
बरेली: यूपी के बरेली जिले में एक शिक्षिका की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, एक इंटर कॉलेज में अचानक से छात्रा को पीरियड आने पर उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया न कि कोई उसकी मदद की। छात्रा पैड के लिए गुजारिश करती रही लेकिन उसे पैड नहीं मिला। लगभग एक घंटे तक छात्रा क्लास के बाहर खड़ी रही और खून का रिसाव होता रहा।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के गुरु नानक रिखी सिंह इंटर कॉलेज का है। क्लास में पढ़ाई करने के दौरान एक छात्रा को अचानक पीरियड आ गया। छात्रा के अनुसार उसने शिक्षिका से अपनी परेशानी को शेयर की लेकिन उसकी मदद करने के बजाय मैम ने गुस्सा करते हुए उसके क्लास से बाहर जाने के लिए कह दिया और साथ में पैड लेकर घूमने का ताना भी दिया।
छात्रा के द्वारा कही गई बात
मैम बहुत दिक्कत हो रही है। ब्लीडिंग हो रही है। मुझे पैड दिलवा दीजिए। इस पर मैम गुस्से में आ गई और कहा कि मैं क्या पैड लेकर घूमती हूं। क्लास से बाहर निकलो। इसके बाद मुझे क्लास से बाहर निकाल दिया और कहा- वहीं खड़ी रहो। मैं करीब एक घंटे तक क्लास के बाहर खड़ी रोती रही। लेकिन मैम को मुझ पर तरस नहीं आया। मेरी ड्रेस खराब हो गई। आते-जाते समय दूसरे बच्चे देखकर हंस रहे थे। मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी।ऑ
वहीं, छात्रा घर आकर अपने पापा से घटना के बारे में बताया। जिसके बाद छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा- बेटी को मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ी। डीआईओएस देवकी नंदन ने कहा- मामले की शिकायत आई है। जांच करवाई जा रही है।