mahakumb

गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने B.Tech छात्र पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, फिर....

Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Jan, 2025 05:11 PM

chased for 5 kilometers on bmw bike in lucknow b tech student stabbed

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीटेक छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बीटेक छात्र की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। बीटेक छात्र और तीन युवकों के बीच ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया।  झगड़ा बढ़ा तो राहगीर जुट गए।...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीटेक छात्र पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बीटेक छात्र की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। बीटेक छात्र और तीन युवकों के बीच ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया।  झगड़ा बढ़ा तो राहगीर जुट गए। बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। जिसके बाद स्कूटी सवार बीटेक छात्र विभूतिखंड की तरफ जाने लगा। बीएमडब्लू सवार साथी भी बाइक सवार बदमाशों के साथ जुड़ गया। मटियारी से कुछ आगे बढ़ते ही ये लोग छात्र का पीछा करने लगे। विभूतिखंड इलाके के समिट बिल्डिंग के पास इन लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया।

जानें क्या है मामला?
शनिवार शाम को बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अमन दुबे अपने दोस्त निशल यादव के साथ स्कूटी पर सर्विस कराने लालबाग जा रहा था। तभी मटियारी के पास तीन बाइक सवार युवकों ने गलत दिशा से ओवरटेक किर दिया। जिस पर अमन ने उन्हें सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा। जिसपर बदमाश भड़क गए और विवाद करने लगे। युवकों ने अमन और निशल को गालियां भी दीं। झगड़ा बढ़ा तो राहगीर जुट गए। बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। लेकिन बदमाशों को यह नागवार गुजरा। 

दोस्त भाग निकला, राहगीरों ने बचाई जान
बदमाशों ने अमन का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया। फिर चिनहट मटियारी इलाके की समिट बिल्डिंग के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने छात्र को रोक लिया। फिर उसकी पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमलावरों के हमला करने पर अमन का दोस्त निशल वहां से भाग निकला। खून से लथपथ छात्र मदद के लिए चिल्लाने लगा। राहगीरों ने आगे आकर उसे बचाया। घटना की सूचना पुलिस को दी। हमलावर भी मौके से भाग निकले। घायल छात्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डीसीपी ने दी जानकारी
बता दें कि विभूतिखंड कोतवाली में छात्र की तहरीर पर जानलेवा हमला करने का केस नौ लोगों पर दर्ज किया गया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि घायल छात्र की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें बनाई गई हैं। एसीपी विभूतिखंड राधारमण ने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!