आकाश चोपड़ा के साथ लाखों की धोखाधड़ी, पूर्व क्रिकेट अधिकारी और उनके बेटे ने लगाया चूना

Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Nov, 2023 04:48 PM

fraud worth lakhs with akash chopra

भारतीय टेस्ट टीम का एक जाना पहचाना चेहरा रहे क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। उन्होंने हरीपर्वत थाने में दर्ज अपनी शिकायत में एक कारोबारी पिता-पुत्र कमलेश पारीख़...

Agar News (मानवेन्द्र मल्होत्रा): भारतीय टेस्ट टीम का एक जाना पहचाना चेहरा रहे क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। उन्होंने हरीपर्वत थाने में दर्ज अपनी शिकायत में एक कारोबारी पिता-पुत्र कमलेश पारीख़ और ध्रुव पारीख़ को दोषी बताया है। थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पिता-पुत्र की जोड़ी ने आकाश चोपडा से 33 लाख 30 हजार रुपए का फ्रॉड किया है।

PunjabKesari

क्या है धोखाधड़ी का पूरा मामला?
दरअसल पारीख़ पिता पुत्र ने स्पोर्ट्स शूज के बिजनेस में एक माह के लिए 20 प्रतिशत के तयशुदा रिटरन के साथ लाखों रुपए आकाश चोपड़ा से इन्वेस्ट कराए थे। आरोपियों ने प्रॉफिट देना तो दूर मूल रकम भी हड़प ली। आकाश चोपड़ा द्वारा दर्ज FIR के अनुसार, उन्होंने एक माह के लिए 20 प्रतिशत के तय शुदा रिटर्न के साथ 57 लाख 80 हजार रुपए पारीख़ पिता-पुत्र के स्पोर्ट्स शूज के बिजनेस में लगाए थे। एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी आरोपी पिता-पुत्र ने सिर्फ 24 लाख 50 हजार वापिस दिए। दो चेक भी दिए जो अकाउंट में पैसे ना होने की वजह से बॉउंस हो गए। जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने आगरा के थाना हरिपर्वत मे कमलेश पारीख़ और ध्रुव पारीख़ के खिलाफ अमानत मे खयानत का मुकदमा दर्ज कराया हैं।

PunjabKesari

कौन हैं कमलेश और ध्रुव पारिख?
शिकायत के मुताबिक, आकाश चोपड़ा के साथ धोखाधड़ी करने के मामले अपने बेटे ध्रुव के साथ कमलेश पारिख शामिल हैं। बता दें कि कमलेश पारिख हैदराबाद राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी हैं और उनके बेटे ध्रुव पारिख एमजी रोड पर स्थित पारिख स्पोर्टस के मालिक हैं। पारिख पिता-पुत्र हैदराबाद के चंद्रधीर अपार्टमेंट में रहते हैं, जहां उनका जूता का कारोबार है।

ये भी पढ़ें....
- CM योगी ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनी फरियाद
-
 हरदोई में होमगार्ड को तेज रफ्तार बस ने कुचला मौत, CCTV कैमरे में कैद हुई हादसे की तस्वीर


क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ भी की थी धोखाधड़ी
बिजनेस के सिलसिले में जया भारद्वाज, ध्रुव और कमलेश पारिख के बीच एक एग्रीमेंट तैयार किया गया था। इसके बाद 30 साल के क्रिकेटर चाहर की पत्नी जया ने 7 अक्टूबर 2022 को पारिख के खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए लेकिन बिजनेस की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। नतीजतन जया भारद्वाज की ओर से पैसे की मांग की गई। आरोपों के मुताबिक, पैसे वापस मांगने पर पारिख पिता-पुत्र ने जान से मारने की धमकियां देने के साथ गालियां भी दी। जिसके बाद दीपक चाहर की पत्नी जया के साथ हुए इस फ्रॉड की  रिपोर्ट भारतीय क्रिकेटर के पिता लोकेंद्र चाहर ने थाना हरिपर्वत में दर्ज कराई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!