Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Mar, 2025 03:16 PM

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित सेवरही थाना क्षेत्र में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पर एक और युवक ने अपना धर्म छिपाकर हिंदू युवती से शादी कर ली। युवती ने धर्म छिपाकर शादी करने और फिर धर्म परिवर्तन...
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित सेवरही थाना क्षेत्र में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पर एक और युवक ने अपना धर्म छिपाकर हिंदू युवती से शादी कर ली। युवती ने धर्म छिपाकर शादी करने और फिर धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है। तमकुहीराज थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हिंदू-रीति रिवाज से की शादी
जिले के सेवरही थानाक्षेत्र की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि करीब तीन वर्ष पहले तमकुहीराज थानाक्षेत्र के युवक से उसका संपर्क हुआ। युवक ने अपना नाम गुड्डू बताते हुए नजदीकियां बढ़ाईं। कुछ दिन बाद गुड्डू ने हिंदू-रीति रिवाज से युवती से शादी कर ली। बाद में युवती को पता चला कि युवक का असली नाम फिरोज है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बाद में फिरोज उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
कमरे में कैद कर किया प्रताड़ित
पीड़िता ने बताया कि इन्कार करने पर वह उसे प्रताड़ित करने लगा और एक कमरे में कैद कर रखा था। 15 मार्च को आरोपी कमरे की चाभी बाहर रखकर कहीं गया हुआ था। इस दौरान गांव की एक लड़की की मदद से पीड़िता वहां से निकल भागी और महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र में स्थित अपनी मौसी के घर पहुंची और आपबीती बताई। शनिवार को परिजनों के साथ तमकुहीराज थाने जाकर युवती ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर तमकुहीराज अमित शर्मा ने आरोपी फिरोज उर्फ गुड्डू को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ धर्म छिपाकर शादी करने, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।