वाह रे पुलिस! बेगुनाह पिता और भाई को बेटी की हत्या में भेजा जेल, थर्ड डिग्री देकर जबरन कबुलवाया गुनाह, डेढ़ साल बाद लौटी बेटी ने बताई कहानी

Edited By Imran,Updated: 21 Dec, 2024 02:22 PM

father and son went to jail in daughter s murder case girl appeared in court

त्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डेढ़ साल से बेटी की हत्या के मामले में पिता और पुत्र जेल काट रहे थे। वह बेटी अब बेगुनाही की सबूत बनकर कोर्ट में पेश हुई है। लड़की के  वापस लौटने से पुलिस और प्रशासन में...

Maharajganj News :  उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डेढ़ साल से बेटी की हत्या के मामले में पिता और पुत्र जेल काट रहे थे। वह बेटी अब बेगुनाही की सबूत बनकर कोर्ट में पेश हुई है। लड़की के  वापस लौटने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस की लचर कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 

पढ़ें मामले का विवरण 
पूरा मामला महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा गांव का है। जहां  गांव की एक 13 वर्षीय किशोरी 21 जून 2023 को गायब हो गई थी। परिजनों ने उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसके ठीक 20 दिन बाद 22 जुलाई को एक किशोरी का शव निचलौल क्षेत्र के मधुबनी माइनर से मिला। शव मिलने पर पुलिस ने परिजनों से पहचान कराई। जिसके बाद पुलिस ने जबरन लापता किशोरी के पिता और भाई को उसकी हत्या के आरोप में जेल भेज दिया। 

ऑनर किलिंग के आरोप में पिता-भाई जेल में बंद
बता दें कि इस मामले में किशोरी के पिता ने कोर्ट में अपील दायर कर हत्या के केस को निरस्त करने की मांग की है। वहीं पिछले डेढ़ साल से पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए लड़की के भाई अम्बरीष दुसाद ने बताया कि उनकी बहन घर से गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत उसने थाने में की। जिसके बाद एसएचओ नीरज राय हमें पूछताछ के लिए रोज थाने बुलाते थे। एक दिन उन्होंने हमें अचानक थाने में बंद कर लिया और पीटने लगे। एसएचओ ने लगातार चार दिन तक हमें बेरहमी से पीटा फिर एक लाश दिखा कर कहा कि कबूलो की ये तुम्हारी बहन है। जब हमने ऐसा करने से मना कर दिया, तो  वो हमें पीटते रहे। 

SHO ने लड़की के परिवार को खूब पीटा
इसके अलावा लड़की के पिता संजय दुसाद का कहना है कि एसएचओ ने एक कागज पर उनसे जबरन साइन कराने के बाद जेल भेज दिया। कई महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद जब वह रिहा हुए तो लड़की का क्लू मिला। जिसके बाद वह लड़की को वापस ले आए। संजय दुसाद ने आगे बताया कि एसएचओ हमें, हमारे बेटे और पत्नी को खूब मारते थे। हम चाहते हैं कि एसएचओ नीरज राय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  

सोमेंद्र मीणा ने विवेचक को किया सस्पेंड 
गौरतलब हो कि इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने प्रकरण में लीपा-पोती करने वाले  विवेचक उप निरीक्षक भगवान बक्स को निलंबित कर दिया है। वहीं तत्कालीन थानेदार नीरज राय के खिलाफ कार्यवाही के लिए गोरखपुर एसपी को पत्र भेजा गया है। वर्तमान समय में नीरज राय गोरखपुर के खोराबार थाने में तैनात हैं। सोमेंद्र मीणा की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!