Edited By Imran,Updated: 27 Mar, 2025 12:17 PM
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, यहां पर सर्राफा कारोबारी की हत्या इसलिए की गई थी कि उसने ब्याज के बदले जिस्म की डिमांड कर रहा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग लड़की और 3 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।
Lucknow: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। दरअसल, यहां पर सर्राफा कारोबारी की हत्या इसलिए की गई थी कि उसने ब्याज के बदले जिस्म की डिमांड कर रहा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग लड़की और 3 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला चौक के डहला कुंआ कॉलोनी का है, जहां रूप नारायण सोनी नाम का व्यक्ति सर्राफा का काम करता था। दुबग्गा सीते विहार कॉलोनी में पवन ज्वैलरी शॉप में गहने बनाने के साथ गहने बेचने का काम भी काम करता था। मृतक ज्वैलरी के बेटे ने बताया कि 18 मार्च को सुबह 10 बजे रूप नारायण घर से दुकान जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात होने पर वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल की गई। तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। काफी तलाश करने के बाद 19 मार्च को चौक थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार को रूप नारायण का शव घैला पुल के पास मिला। |

हत्या करने वाले लड़ियों के मौसेरे भाई,
जानिए हत्या की पूरी कहानी
दुबग्गा में ज्वैलर्स की दुकान चलाने वाले रूप नारायण एक महिला को 24 दिसंबर को जेवर रखने के बदले में 65 हजार रुपए ब्याज पर दे दिए। जिसका 12 प्रति ब्याज देना था। महिला ने एक महीने का ब्याज दिया। इसके बाद पैसा न होने के चलते ब्याज नहीं दे पाई। 2 महीने होने के बाद ब्याज की वसूली करने के लिए दुकानदार महिला के घर आने -जाने लगा। इस दौरान महिला के दो नाबािलक लड़कियों उसकी नजर पड़ गई और उनका नम्बर ले लिया। इसके बाद ब्याज का दबाव बनाकर लड़कियों को गंदे-गंदे मैसेज भेजने लगा। रूप नारायण से तंग आकर दोनों बहनों ने सारी बातें मौसेरे भाईयों अतरौली हरदोई निवासी गोलू (20) पुत्र महावीर, विनय कुमार उर्फ़ छोटू (19) पुत्र महावीर और मशीड़ा माल निवासी हंसराज (20) पुत्र बलराम को बताईं।
ऐसे बनी हत्या की प्लानिंग
2 बहनों साथ मौसेरे भाईयों ने मिलकर दुकानदार की हत्या करने की प्लानिंग बना लिए। मृतक रूपनारायण को फंसाने के लिए दोनों नाबालिग लड़कियों ने उससे संबंध बनाने के लिए तैयार हो गई और मिलने के लिए उसे घर बुलाया। रूप नारायण अपने मनसूबे में कामयाब होने की उम्मीद लिए 8 बजे दुकान बंद करके घर पहुंचा। जहां पहले से मौजूद भाइयों के साथ मिलकर एक घंटे बाद ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसे अपनी एम्बुलेंस से लेकर आईआईएम रोड घैला पुल की तरफ गए। जहां उसकी लाश नीचे फेंक दी। इस पूरी घटना की जानकारी नाबालिग लड़कियों ने अपनी मां को भी नहीं लगने दी।