Edited By Imran,Updated: 01 Feb, 2025 02:30 PM
प्रदेश की राजधानी में लखनऊ हाईकोर्ट के दो वकीलों की संदिग्ध हालात में तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शव कार अंदर ही मिले हैं।
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी में लखनऊ हाईकोर्ट के दो वकीलों की संदिग्ध हालात में तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शव कार अंदर ही मिले हैं।
दरअसल, शनिवार की सुबह हुई तो सड़क से गुजर रहे लोगों ने तालाब में एक उल्टी हुई कार देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तालाब के अंदर उतरी। देखा तो दोनों शव कार के अंदर थे। फिर टीम ने जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर शवों को बाहर निकाला।
आपको बता दें कि यह घटना चिनहट थाने के नौबस्ता कला गांव का है ।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की जांच की। इसके बाद पुलिस ने कार को सील कर दिया। वकीलों की पहचान खरगापुर निवासी स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप अवस्थी (40) और विकास नगर निवासी शशांक सिंह (37) के रूप में हुई है।
हत्या की आशंका
यह बताया जा रहा है कि दोनों दावत खाने के लिए घर से बाहर निकले थे। तालाब से शव बाहर निकालने के बाद पता चला कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं। अब पुलिस और परिवार वालो को संदेह है कि यह कोई घटना नहीं बल्कि इन दोनों की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।