mahakumb

CM योगी बोले-  अगले साल मार्च तक 32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा यूपी का GDP

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Oct, 2024 07:42 PM

cm yogi said  up s gdp will reach rs 32 lakh crore by march next year

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मार्च, 2025 तक 32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। उन्होंने यह बात बुधवार को एक प्रमुख समाचार पत्र द्वारा एक होटल में आयोजित ‘समृद्धि' गोलमेज सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने...

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मार्च, 2025 तक 32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। उन्होंने यह बात बुधवार को एक प्रमुख समाचार पत्र द्वारा एक होटल में आयोजित ‘समृद्धि' गोलमेज सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने इस कार्यक्रम में राज्य की आर्थिक उपलब्धियों, सुरक्षा व्यवस्था, औद्योगिक विकास और माफिया के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की। एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया की नीति अपनाती थीं, जबकि हमने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट... एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के माध्यम से उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग की। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 12 लाख करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी सरकार के प्रयासों से 2023-24 में यह आंकड़ा 26 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है और अब 32 लाख करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है।

योगी ने राज्य में माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई
योगी ने राज्य में माफिया के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अपराधियों और माफिया को कतई बर्दाश्त नहीं किया है। उन्होंने बताया कि राज्य में एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसके तहत 64 हजार एकड़ भूमि माफियाओं से मुक्त कराई गई है। पहले की सरकारें माफिया की मदद करती थीं, लेकिन अब उनकी सुरक्षा हटाकर राज्य को माफिया मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में निवेश और औद्योगिक विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2017 में जब उनकी सरकार सत्ता में आई थी, तब निवेश की स्थिति बेहद खराब थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में निवेश के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

राज्य को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहले हमारे अधिकारियों को 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाना भी बड़ी बात लगती थी, लेकिन आज हम 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर चुके हैं, जिससे डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पुलिस बल में बड़े सुधार किए हैं। उन्होंने बताया कि 1.54 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है और पुलिस को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में अपराधी पुलिस की मदद से ही अपराध करते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।

देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन यूपी
उत्तर प्रदेश पुलिस अब पूरी तरह से सक्षम है और अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राज्य के बुनियादी ढांचा विकास की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले राज्य की सड़कों को गड्ढों से भरा हुआ माना जाता था, लेकिन आज राज्य की सड़कें देश के सबसे अच्छे हाईवे में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन चुका है। गंगा एक्सप्रेसवे पर कार्य चल रहा है, जिसके मेन कैरेजवे को इस साल के अंत तक कार्यान्वित कर दिया जाएगा। आज गोरखपुर-लिंक एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है। इसके अलावा, देश का पहला 12-लेन एक्सप्रेस वे दिल्ली-मेरठ में शुरू हो चुका है और छह शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाएं भी चालू हैं। देश का पहला वॉटरवे वाराणसी-हल्दिया के बीच प्रारंभ हो चुका है।

 विश्वकर्मा योजना से रोजगार के अवसर मिले
योगी ने कहा कि कारोबार राज्य की आर्थिक समृद्धि का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि कृषि, गोरक्षा और वाणिज्य सभी एक साथ चलते हैं और इन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राज्य के एमएसएमई और कुशल श्रमबल बड़े निवेश के आधार बनते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वकर्मा योजना और ओडीओपी योजना बड़े निवेश के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने भाषण के अंत में कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में यह देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य की आर्थिक और औद्योगिक विकास यात्रा जारी रहेगी और उत्तर प्रदेश भारत की पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!