फीस न जमा करने पर स्कूल वालों ने नहीं दिया एडमिट कार्ड, एनुअल एग्जाम में बैठने से रोका, 9वीं की छात्रा ने दे दी जान

Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Mar, 2025 07:29 PM

class ix student commits suicide after being prevented from taking exam

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को प्रवेश पत्र ना मिलने के कारण निराश नौवीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना मांधाता थानाक्षेत्र के पितईपुर गांव में...

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को प्रवेश पत्र ना मिलने के कारण निराश नौवीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना मांधाता थानाक्षेत्र के पितईपुर गांव में हुई। 

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पितईपुर की रहने वाली पूनम देवी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी रिया प्रजापति (17) ‘कमला शरण यादव इंटर कॉलेज' की नौवीं कक्षा की छात्रा थी और बकाया फीस न चुका पाने के कारण उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।

शिकायत के मुताबिक, स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, चपरासी धनीराम और अज्ञात शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं देने और विद्यालय परिसर में अपमानित कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी थी, जिससे निराश होकर उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!