चंद्रशेखर आजाद का छलका दर्द, कहा- लोकसभा चुनाव में हमारे साथ छल हुआ

Edited By Ajay kumar,Updated: 01 May, 2024 10:40 PM

chandrashekhar azad said that we have been cheated in the elections

उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद बुधवार को आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने भौकारेहड़ी गाँव में दलित समाज के लोगों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की।

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद बुधवार को आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने भौकारेहड़ी गाँव में दलित समाज के लोगों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की।

चुनाव में उनके साथ एक छल हो गया
इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि चुनाव में उनके साथ एक छल हो गया है। चंद्रशेखर आजाद की माने तो हमें ये एहसास था कि हमें चुनाव मिलकर लड़कर भाजपा को रोकना है, लेकिन जो भाजपा को रोकने की बात कर रहे हैं उन्होंने ऐसा कुछ कर नहीं किया और उल्टा हमें उन्होंने नुकसान पहुंचाने का काम किया है। इसलिए पूरी पार्टी को मिलकर पहले नगीना का चुनाव लड़ना पड़ा है। अब पार्टी जो भी फैसला लेगी, कई सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतार रही है। पार्टी के अपने निर्णय हैं मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं जहां पार्टी निर्णय लेगी वहां जाकर मैं काम करूंगा लेकिन नगीना में जनता ने बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। ऐसा लगता है की नगीना बहुत अच्छे मार्जिन से आजाद समाज पार्टी चुनाव जीतेगी।

कोविड़ वैक्सीन को लेकर कहा- स्वतः संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट
कोविड़ वैक्सीन पर बोलते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पहले ही दिन से हम कह रहे थे कि मोदी जी सिर्फ प्रचार के लिए सारा काम कर रहे हैं इसका नुकसान जनता को उठाना पड़ेग। अब उसके जो साइड इफेक्ट हैं वह सामने आ रहे हैं। बहुत सारे लोगों की जान जा रही है। मैं तो चाहता हूं कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय इसको संज्ञान में ले और इस पर कठोर कार्रवाई करे। अपराध करने वाले चाहे प्राइम मिनिस्टर हों, चाहे मैं हूं या कोई और हो, जो अपराध करेगा जिसने लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है, जिसने अपने निजी स्वार्थ में लोगों को धोखा दिया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री का चेहरा ​​​​​​​मेरे से बढ़िया कौन है
साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए उस पर बोलते हुए कहा कि मेरे से बढ़िया कौन है। मैं तो यह कह रहा हूं कि पार्लियामेंट का चुनाव लड़कर आदमी प्राइम मिनिस्टर बनता है तो मैं आपसे यह कह रहा हूं जितने लोग प्राइम मिनिस्टर बने हैं उनमें चौधरी चरण सिंह जी मेरी सबसे पहली पसंद थे। उनकी जो कार्य शैली थी उसका कोई तोड़ नहीं था। रही बात अब अगर माननीय कांशीराम साहब की तो अगर वह बनते तो मानता की एक अच्छे प्राइम मिनिस्टर होते। बहन जी होती तो मैं मान सकता था कि एक अच्छी प्राइम मिनिस्टर होती, मुझे अब ऐसा लग नहीं रहा है । बाकी अब जनता को तय करना है आपके और मेरे हाथ में नहीं है। मेरे हाथ में हो तो मैं आजाद समाज पार्टी का प्राइम मिनिस्टर बनाऊं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!