अग्निपथ/अग्निवीर पर फिर सवाल, अखिलेश बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अगंभीर भाजपा सरकार का मनमर्जी भरा फैसला था

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Dec, 2023 05:09 PM

bjp government which was not serious towards national security

पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की किताब में अग्निपथ/अग्निवीर योजना के खुलासे पर सियासत शुरु हो गई है। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘अग्निपथ’ पर पूर्व सेना प्रमुख का...

लखनऊ/ नयी दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की किताब में अग्निपथ/अग्निवीर योजना के खुलासे पर सियासत शुरु हो गई है। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘अग्निपथ’ पर पूर्व सेना प्रमुख का अपनी किताब में किया गया खुलासा बताता है कि ‘अग्निपथ’ राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अगंभीर भाजपा सरकार का मनमर्ज़ी भरा फ़ैसला था। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा न सेना के लिए गंभीर है, न सीमा के लिए न ही आंतरिक सुरक्षा के लिए। 

दरसअल, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 31 दिसंबर 2019 से 30 अप्रैल 2022 तक सेना प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने अपनी किताब 'फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी' में लिखा कि  2020 में PM मोदी को 'टूर ऑफ ड्यूटी' स्कीम का प्रस्ताव दिया था। इसमें अग्निवीरों की तरह ही जवानों को कुछ समय के लिए भर्ती करने का सुझाव दिया था, जो सिर्फ इंडियन आर्मी के लिए मान्य था।
 
अग्निपथ योजना बिना किसी के विचार विमर्श के लाई गई
सरकार ने अग्निपथ योजना के ऐलान ने तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) को चौंका दिया था। नरवणे ने अपनी किताब में लिखा- कुछ समय बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) अग्निपथ योजना लेकर आया। इसमें थल सेना के साथ-साथ वायु सेना और नौसेना को भी शामिल किया गया। इस योजना ने आर्मी से ज्यादा वायु सेना और नौसेना को चौंकाया।  नरवणे के दावा किया कि अग्निपथ योजना बिना किसी के विचार विमर्श के लाई गई थी। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले-  ‘सार्थक विचार-विमर्श किए बिना'' लिया गया फैसला 
वहीं कांग्रेस नेता व जयराम रमेश ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे की लिखी नई किताब का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना को उन लोगों के साथ कोई ‘‘सार्थक विचार-विमर्श किए बिना'' लाया गया जो इस ‘‘विनाशकारी नीति'' से सीधे प्रभावित होने वाले थे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘‘इंडिया' के सांसदों के सामूहिक निलंबन की खबर सुर्खियों में हैं। इन सांसदों की संख्या अब 142 हो गई है, लेकिन सुर्खियों के इस खेल में अन्य खबरों का महत्व कम नहीं होना चाहए।'' उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने अपने संस्मरण में खुलासा किया है कि अग्निपथ/अग्निवीर योजना थल सेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों को पूरी तरह से आश्चर्यचकित करने वाली थी।

ये भी पढ़ें:- यूपी कांग्रेस ने आलाकमान से की ये मांग, राहुल गांधी-प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे UP से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!

Politics News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राज्य इकाई ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उत्तर प्रदेश से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। राय ने सोमवार को नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। राय ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से कहा कि चूंकि उत्तर प्रदेश राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य है, इसलिए उनका यहां से चुनाव लड़ना महत्वपूर्ण होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!