mahakumb

महाकुंभ से वायरल बंजारन मोनालिसा को मिला बॉलीवुड से ऑफर, सनोज मिश्र की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मिला अहम रोल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Jan, 2025 05:01 PM

banjaran monalisa who went viral from maha kumbh got an offer from bollywood

महाकुंभ-2025 में मध्य प्रदेश के इंदौर से आई माला बेचने वाली बंजारन मोनालिसा अब फिल्मों में काम करेंगी। “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे अपनी अगली फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में अहम् रोल ऑफर किया है। जल्द ही मोनालिसा से मिलकर...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): महाकुंभ-2025 में मध्य प्रदेश के इंदौर से आई माला बेचने वाली बंजारन मोनालिसा अब फिल्मों में काम करेंगी। “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे अपनी अगली फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में अहम् रोल ऑफर किया है। जल्द ही मोनालिसा से मिलकर उसके साथ कांट्रैक्ट साइन होगा।
PunjabKesari
अपनी मनमोहक अदा और सुंदरता के कारण रातों रात वायरल हुईं मोनालिसा
मध्य प्रदेश की अल्हड़ बंजारन मोनालिसा के महाकुंभनगर में रुद्राक्ष की माला बेचने के कुछ वीडियोज वायरल हो गए। उसकी सोशल मीडिया में उसकी मासूम सुंदरता के चर्चे शुरू हो गए। कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत इस कदर चमकी कि सैकड़ों की संख्या में लोग उससे मिलने अखाड़ों की तरफ आने लगे। उसके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे। अब उसकी पॉपुलारिटी का आलम यह है कि उसे महाकुंभनगर में छिपकर रहना पड़ रहा है। उसका सहजता से अखाड़ों की तरफ घूम-घूमकर माला बेचना दूभर हो गया। वह मास्क लगाने लगी तब भी उसकी बड़ी भूरी और गहरी आंखों की वजह से पहचान ली जाती और मीडिया और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उसके पीछे पड़ जा रहे थे। इस समय वह महाकुंभनगर में ही कहीं छिपकर रह रही है।
PunjabKesari
सनोज मिश्रा ने ट्वीट कर मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने की दी थी जानकारी
बेहद संवेदनशील विषयों पर एक दर्जन से अधिक फिल्में बना चुके निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा ने 19 जनवरी 2025 को मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म में रोल ऑफर करने को लेकर पहला ट्वीट किया था। इसके बाद मोनालिसा की पॉपुलारिटी और बढ़ गई। 
PunjabKesari
रिटायर्ड आर्मी के जवान की बेटी का किरदार निभाएंगी मोनालिसा
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्र पंजाब केसरी से बातचीत में बताया कि 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा का जो रोल है, वह उसकी आम जिंदगी से मिलता जुलता है। मोनालिसा भी एक सामान्य निम्न वर्गीय परिवार से हैं। बंजारन हैं। अपने रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए उसका परिवार घूम-घूम कर माला बेचता है। यह रोल मणिपुर के रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड जवान की बेटी का है। उसकी बेटी आर्मी में जाना चाहती है। यह उसका सपना है। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे किस तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है, क्या-क्या संघर्ष करने पड़ते है और कैसे वह अपने सपने को पूरा कर पाती है, यह मोनालिसा के किरदार के माध्यम से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!