अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिम बहुल इलाके में 1963 से किया जा रहा रामलीला का आयोजन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Oct, 2024 08:45 AM

ayodhya news ramlila is being organized in muslim dominated area since 1963

Ayodhya News: अयोध्या में हर साल सांप्रदायिक सौहार्द की एक उल्लेखनीय मिसाल देखने को मिलती है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग छह दशक से पारंपरिक हिंदू उत्सव रामलीला में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। मुमताज नगर के मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल इलाके में 1963...

Ayodhya News: अयोध्या में हर साल सांप्रदायिक सौहार्द की एक उल्लेखनीय मिसाल देखने को मिलती है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग छह दशक से पारंपरिक हिंदू उत्सव रामलीला में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। मुमताज नगर के मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल इलाके में 1963 से रामलीला रामायण समिति के बैनर तले राम लीला का आयोजन किया जा रहा है। समिति की स्थापना विशेष रूप से सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। दस दिवसीय रामलीला में मुस्लिम कलाकार रामायण महाकाव्य के विभिन्न पात्रों को प्रदर्शित करते हैं। रामलीला समिति के अध्यक्ष डॉ. माजिद अली के दिवंगत पिता डॉ. वाजिद अली ने इसकी स्थापना की थी।

अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल
अली ने कहा कि मुस्लिम बहुल गांव में हिंदू त्योहारों के दौरान उत्सव सुनिश्चित करने के लिए 1965 में यह पहल शुरू की गई थी। एक स्थानीय मौलवी लियाकत अली ने कहा कि रामलीला सामुदायिक सहिष्णुता और भाईचारे में विश्वास की एक मिसाल है। सब्जी बेचने वाले एक युवक महबूब ने भी ऐसी ही भावना प्रकट करते हुए कहा कि राजनीतिक तनाव फैलाने के प्रयासों के बीच राम लीला की यह परंपरा बेहद अद्भुत है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!