'जनहानि रोकने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार, राज्य में स्थापित होगा आपदा राहत प्रशिक्षण केंद्र'- CM योगी

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jul, 2023 02:55 PM

awareness is the biggest weapon

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश में 13 जिले बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमें लगी हुई है। आपदा राहत वितरण के लिए एंड-टू-एंड कंप्यूटराइज्ड रिलीफ मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाला देश...

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश में 13 जिले बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए NDRF और SDRF की टीमें लगी हुई है। आपदा राहत वितरण के लिए एंड-टू-एंड कंप्यूटराइज्ड रिलीफ मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला सूबा बन गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचक बल के बीच परस्पर समन्वय के साथ प्रदेश में आपदा प्रबंधन के कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। सीएम ने निर्देश दिए कि सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाई जाए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को राहत प्रदेश में आपदा प्रबंधन के कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा है। इस दौरान सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा आने पर प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाई जाए। बाढ़, भूकंप, आकाशीय बिजली पर जन-जागरूकता को और बढ़ाया जाए। लोगों को यह जानकारी दी जाए कि आपदा आने पर क्या करें और कैसे अपनी जान बचाएं। जनता तक यह जानकारी पहुंचाई जाए कि आपदा पड़ने पर कैसे उस स्थिति से बाहर निकला जाए।

यह भी पढ़ेंः Shahjahanpur: दलित व्यक्ति को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने और लूट के आरोपी पुलिस चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आपदाओं के बचाव कार्य में लगे कार्मिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। बारिश-बाढ़ में छोटी नौकाओं का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। नौकाओं में लाइफ जैकेट जैसे सुरक्षा प्रबंध की व्यवस्था जरूर हो। स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, NCC, NSS, स्काउट गाइड आदि स्वयंसेवकों को आपदा राहत कार्यों के बारे में जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने नदी, पोखरों, तालाबों में बच्चों के डूबकर मरने की घटना पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि जनहानि को रोकने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है और इस दिशा में काम होना चाहिए। वहीं, सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनता की मदद करने वाली NDRF और SDRF की टीमें की सराहना भी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!