Meerut: अतुल प्रधान ने कहा- टिकट कटा तो इस्तीफा दूंगा: अब बयान से पलटे, बोले- जो अखिलेश का निर्णय है, वो स्वीकार है

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Apr, 2024 10:41 AM

atul pradhan retracted his statement and said akhilesh s decision is accept

मुरादाबाद-रामपुर की तरह मेरठ सीट पर भी सपा प्रत्याशी के चेहरे को लेकर कशमकश है। बुधवार को सपा के सिंबल पर नामांकन कराने ...

मेरठ: मुरादाबाद-रामपुर की तरह मेरठ सीट पर भी सपा प्रत्याशी के चेहरे को लेकर कशमकश है। बुधवार को सपा के सिंबल पर नामांकन कराने वाले अतुल प्रधान का टिकट कर सकता है। सपा यहां पूर्व मेयर रही सुनीता वर्मा को टिकट दे सकती है। चर्चा है कि वह दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल कर सकती हैं। उम्मीदवार बदलने की खबर पर विधायक अतुल प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है। टिकट काटे जाने की अटकलों पर अतुल प्रधान ने कहा था कि अगर उनका टिकट काटा जाता है तो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं अब अतुल प्रधान ने अपने बयान से पलट गए हैं।

अब प्रधान का नया स्टेटमेंट आया है कि जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश कहेंगे उनके फैसले का वो स्वागत करेंगे। जल्द ही साथियों के बैठकर बात करेंगे। इससे पहले प्रधान इस्तीफे की रट लगाए थे कि अगर उनका लोकसभा का मेरठ का टिकट कटा तो वो विधायकी से भी इस्तीफा दे देंगे। लेकिन लखनऊ में पार्टी नेतृत्व ने जैसे ही उन्हें कसा, अतुल प्रधान का सोशल मीडिया पर ये बयान जारी हो गया।

सुनीता वर्मा और उनके पति योगेश वर्मा को 2019 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया गया था। दोनों 2021 में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। बता दें कि अतुल प्रधान सरधना सीट से विधायक हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता संगीत सोम को हराया था। इससे पहले सपा ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार बदलते हुए भानुप्रताप की जगह अतुल प्रधान को टिकट दिया था। ऐसे में एक बार फिर इस सीट से उम्मीदवार बदले जाने की खबर से अतुल प्रधान नाराज बताए जा रहे हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!