Edited By Ramkesh,Updated: 19 Dec, 2024 01:03 PM
![assembly session adjourned indefinitely supplementary budget passed unanimously](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_13_03_322744761untitled-234-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के भारी हंगामे के साथ अनिश्चित काल काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्ष डॉक्टर आंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की टिप्पणी को लेकर चर्चा कराने की मांग कर रहा रहा था। हालांकि सर्वसम्मति से अनुपूरक बजट पास हो गया...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के भारी हंगामे के साथ अनिश्चित काल काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्ष डॉक्टर आंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की टिप्पणी को लेकर चर्चा कराने की मांग कर रहा रहा था। हालांकि सर्वसम्मति से अनुपूरक बजट पास हो गया है। सपा नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
बाबा साहेब की तस्वीरों के साथ नजर आए सपा सदस्य
बता दें कि तमाम सपा विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों और स्लोगन वाली तख्तियां लिए नजर आए। बाबा साहेब के अपमान को लेकर आज सदन में बड़ा हंगामा हो सकता है। इससे पूर्व सपा की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। शिवपाल यादव और नेता सदन माता प्रसाद पांडे एक साथ सपा कार्यालय से बाहर निकले।
सपा ने सदन में जमकर हंगामा और नारबाजी की हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से प्रश्न पूछने की अपील की लेकिन किसी ने भी सवाल नहीं पूछा। इस दौरान सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच होती रही थी। सपा सदस्य जय भीम और बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे हैं। फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।