Ambedkar Nagar: छात्रा का दुपट्टा खींचने मामले में हंसवर SHO पर गिरी गाज, आरोपियों के बचाने के आरोप में किए गए सस्पेंड

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Sep, 2023 03:43 PM

ambedkar nagar hanswar sho accused of pulling the scarf of a student

Ambedkar Nagar उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में छेड़खानी के दौरान हादसे में छात्रा की मौत मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। आरोपियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है।

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में छेड़खानी के दौरान हादसे में छात्रा की मौत मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। आरोपियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है।

 

बताया जा रहा है कि मामले में थानाध्यक्ष लीपापोती कर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई थी जिसे लोगों ने वायरल कर दिया। जिसके बाद जिले के उच्च अधिकारियों​ मामले में सख्ती बरतते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। मामले में जांच जारी है।
 

PunjabKesari

पुलिस की राइफल छीनकर भाग रहे थे आरोपी 
दरअसल, आरोपियों को मेडिकल के लिए हंसवर पुलिस बसखारी सामुदायिक केद्र ले जा रही थी। इस बीच सिंहपुर के पास आरोपियों ने पेशाब करने के लिए पुलिस की गाड़ी रुकवाई। उसके बाद मनचले पुलिस की राइफल छीन कर पुलिस टीम पर ही हमला करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई जबकि एक आरोपी का भागने के दौरान पैर टूट गया है। हालांकि पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है। सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

PunjabKesari

दुपट्टा खीचने से छात्रा का विगड़ा था संतुलन 
बता दें कि मामला हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार के निकट का बताया जा रहा है। जहां पर छात्रा विद्यालय बंद होने पर डेली की तरह साइकिल से अपनी एक सहेली के साथ हंसते खेलते घर जा रही थी कि अचानक कुछ शोहदे पीछे से बाइक से आ धमके और छात्रा को छेड़ने लगे। जब इसे भी जी नहीं भरा तो बाइक पर बैठा शोहदों का एक साथी अचानक छात्रा दुपट्टा खीच लेता है और छात्रा का संतुलन बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ाते हुए बीच सड़क पर गिर जाती है। उसके बाद वहां पर मौजूद लागों ने एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने छात्रों को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया एक छात्रा की बाइक सवार ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने एफआईआर में छेड़खानी का भी जोड़ दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन शोहदे को हिरासत में ले लिया है और छात्रा के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की माने तो आए दिन ये दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मनचले छात्रा के साथ छेड़खानी किया करते थे,जिसकी शिकायत भी छात्रा अपने परिजनों से कर चुकी थी....परिजन कई बार छात्रा के आगे पीछे चोरी छिपे उन्हें पकड़ने के लिए लगे लेकिन ये शातिर किस्म के मनचले परिजनों के हाथ नही लग सके जिसकी वजह से छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया ये जवाब
इस पूरे मामले में काफी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि दो लड़कियां  स्कूल से पढ़कर आ रही थी। उसमे से एक लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा मनचलों ने खीच लिया और वो गिर गई पीछे से आ रही दूसरी बाइक से एक्सीडेंट हो गया जिससे उसकी मौत हो गई मुकदमा दर्ज हो गया है तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज आरोपियों पर को पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी मनचलो ने पेशाब करने के लिए पुलिस की गाड़ी रुकवाई और फिर पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो के पैर में गोली लग गई जब एक भागने की फिराक में था। भागने के दौरान उसका पैर टूट गया। सभी का इलाज बसखारी सीएचसी में चल रहा है।  रिमांड पर लेकर मामले की विवेचना की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!