Edited By Imran,Updated: 09 Mar, 2025 11:34 AM

UP Board Paper Leak: उत्तर प्रदेश में जब से यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है तब से पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही आजमगढ़ में प्रबंधक समेत 6 साल्वर गिरफ्तार किए गए थे।
UP Board Paper Leak: उत्तर प्रदेश में जब से यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है तब से पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही आजमगढ़ में प्रबंधक समेत 6 साल्वर गिरफ्तार किए गए थे। अब आगरा में शनिवार को एक शिक्षक ने बोर्ड परीक्षा के पेपर का फोटो खींचकर वायरल करने का प्रयास किया है। शिक्षक को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। वह शौचालय में बैठकर पेपर का फोटो खींच रहा था। फिलहाल आरोपी शिक्षक का फोन जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि शनिवार को जिले के किरावली के गांव गढ़ी नंदू स्थित पातुरी देवी में परीक्षाएं चल रही थीं। दूसरी शिफ्ट के दौरान रसायन विज्ञान का पेपर होना था। डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) चंद्रशेखर ने बताया कि करीब ढाई बजे फतेहपुर सीकरी के गांव नगला सराय के रहने वाले मुनेश कुमार शौचालय में पेपर लेकर चला गया। उसके पीछे केंद्र व्यवस्थापक रामप्रकाश इंदोलिया, स्टेटिक मजिस्ट्रेट हरिमोहन चले गए। उन्होंने उसे शौचालय में पेपर का फोटो खींचते हुए पकड़ लिया।
शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, मुनेश कुमार विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर तैनात है। परीक्षा के दौरान शिक्षक की ड्यूटी नहीं थी, लेकिन वह फिर भी परीक्षा केंद्र पहुंच गया था। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि शिक्षक के पास रसायन विज्ञान के हल किए हुए नोट्स, मास्टर माइंड और सॉल्व बुक मिले थे। उन्होंने पुलिस को बुलाकर उसे अरेस्ट करवा दिया है। शिक्षक के मोबाइल में रसायन विज्ञान का फोटो भी मिला है।